Sushant Singh Rajput पर कोमल नाहटा ने बनाया ये वीडियो, गुस्से में बोले मनोज बाजपेयी- जब जनाज़ा निकलता है तो...

Komal Nahta Video On Sushant Singh Rajput And Rhea Chakraborty Relationship कोमल नाहटा के इस वीडियो की अब लोग आलोचना कर रहे हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 12:53 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 08:10 AM (IST)
Sushant Singh Rajput पर कोमल नाहटा ने बनाया ये वीडियो, गुस्से में बोले मनोज बाजपेयी- जब जनाज़ा निकलता है तो...
Sushant Singh Rajput पर कोमल नाहटा ने बनाया ये वीडियो, गुस्से में बोले मनोज बाजपेयी- जब जनाज़ा निकलता है तो...

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है। कुछ वर्ग नेपोटिज्म तो कुछ वर्ग आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स की बहस कर रहा है। वहीं, कुछ लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर सुशांत सिंह को ऐसी कौनसी दिक्कत थी, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठा लिया। इसी बीच कई सेलेब्स या इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने अपने मुद्दों को भी सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत और उनकी निजी जिंदगी से जुड़े तथ्य हर कोई जानना चाह रहे हैं, ऐसे में कई लोग इस पर भी बात कर रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में लोकप्रिय फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने एक वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी अनसुनी बातें बताई थीं। अब कोमल नाहटा ने सुशांत सिंह और उनकी रिलेशनशिप को लेकर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

You saw the first part of Truth Series on Sushant Singh Rajput’s unfortunate suicide. Now, in Part 2, watch the heart-wrenching story of Sushant and the girl who hasn’t uttered a word after his suicide. Right here! 📽️🔗👉 https://t.co/YZ8mVqEB8H" rel="nofollow 👈#RIPSushant @itsSSR @Tweet2Rhea pic.twitter.com/HkzwAg1DPA

— Komal Nahta (@KomalNahta) June 18, 2020

अब सोशल मीडिया के आम यूजर्स से लेकर कुछ सेलेब्स ने इसकी आलोचना की है और कोमल नाहटा की ओर से ऐसे वीडियो बनाए जाने की आलोचना की है। सुशांत के साथ फिल्म काय पो चे में काम कर चुके एक्टर अमित साध और एक्टर मनोज वाजपेयी ने कोमल नाहटा के इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर अमित साध ने ट्वीट कर लिखा है- अब बस कीजिए... कुछ गरिमा रखिए...मैं आपसे निवेदन करता हूं... बेदिल लोग।'

I am unfollowing you .. that’s all I can do right now ... may God , the supreme power give you some compassion and emotional intellect ...

pls introspect your actions and your greed and lack of empathy ! 🙏🙏

— Amit Sadh (@TheAmitSadh) June 19, 2020

साथ ही एक और ट्वीट में अमित ने लिखा- 'मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं.. जो कि मैं अभी कर सकता हूं... भगवान, सुपर पॉवर आपको कुछ दया और भावनात्मक बुद्धि दें। कृपया अपने कार्यों और अपने लालच के साथ सहानुभूति की कमी का आत्मनिरीक्षण करें!

Stop this now !!

Have some dignity pls ..

I beg you ... heartless people ...

👊🏾👊🏾👊🏾👊🏾👊🏾👊🏾 https://t.co/nrvSrHtdB4" rel="nofollow— Amit Sadh (@TheAmitSadh) June 19, 2020

अमित के ट्वीट के रिप्लाई में ही मनोज वाजपेयी ने हिंदी में एक ट्वीट करते हुए इस वक्त शांत रहने की अपील की है। मनोज वाजपेयी ने लिखा है- 'कोमल जब जनाज़ा निकलता है तो हम सब हाथ जोड़ कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। अब आप कम से कम शांत तो रह ही सकते है। बस कीजिए। अब बस!!!'  

कोमल जब janaza निकलता है तो हम सब हाथ जोड़ कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं ।अब आप कम से कम शांत तो रह ही सकते है ।बस कीजिए ।अब बस !!! @KomalNahta— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) June 19, 2020

chat bot
आपका साथी