तो इसलिए आमिर से रोज मिल रहे थे सलमान खान?

आमिर खान और सलमान खान की दोस्‍ती से सब वाकिफ हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में दोनों की मुलाकातों का सिलसिला इतना बढ़ गया कि

By Edited By: Publish:Mon, 04 Aug 2014 11:44 AM (IST) Updated:Tue, 05 Aug 2014 12:01 PM (IST)
तो इसलिए आमिर से रोज मिल रहे थे सलमान खान?

मुंबई। आमिर खान और सलमान खान की दोस्‍ती से सब वाकिफ हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में दोनों की मुलाकातों का सिलसिला इतना बढ़ गया कि सभी को हैरानी होने लगी।

सूत्रों ने बताया, दोनों इन दिनों कई बार मिले हैं। कभी सलमान के घर पर तो कभी कहीं बाहर। आपको याद होगा कि कुछ महीनों पहले सलमान खान ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में कैप पहनकर आमिर की फिल्म धूम थ्री का प्रमोशन भी किया था और आमिर ने भी सोशल साइट्स पर सलमान की फिल्म जय हो का जमकर प्रचार किया था।

दरअसल, पिछले हफ्ते दोनों खाली थे, इसलिए एक दूसरे के साथ छोड़ा वक्त बिता लिया। सलमान की फिल्म किक ने जबरदस्त बिजनेस किया है। दोनों ने इस फिल्म की सफलता का जश्न भी साथ मनाया और खूब सारी बातें भी की। दरअसल, किक के बाद अब सलमान सूरज बडज़ात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के लिए करजत जाना था इसलिए सलमान वहां जाने से पहले आमिर के साथ पूरा वक्‍त बिताना चाहते थे। दोनों कई बार मिले और जमकर गप्‍पें मारे। अब सलमान करजत रवाना हो चुके हैं।

पढ़ें - इसे देखकर आमिर हुए न्यूड

क्लिक करके जानें, सलमान का कौन सा रिकॉर्ड टूटने वाला है?

chat bot
आपका साथी