KBC: 2000 के इस आसान सवाल पर कंटेस्टेंट को लेनी पड़ी लाइफलाइन, क्या आपको पता है जवाब?

Kaun Banega Crorepati कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने एक महिला प्रतिभागी से 2000 रुपये का सवाल पूछा जिसमें कंटेस्टेंट को लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 10:01 AM (IST)
KBC: 2000 के इस आसान सवाल पर कंटेस्टेंट को लेनी पड़ी लाइफलाइन, क्या आपको पता है जवाब?
KBC: 2000 के इस आसान सवाल पर कंटेस्टेंट को लेनी पड़ी लाइफलाइन, क्या आपको पता है जवाब?

नई दिल्ली, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति में कई ऐसे प्रतिभागी आए हैं, जो अपने गेम को 7 करोड़ के सवाल तक लेकर गए हैं। हालांकि, कई ऐसे प्रतिभागी भी हॉट सीट तक पहुंचे हैं, जिन्हें शुरू के सवालों में ही लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा। मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ और एक महिला प्रतिभागी 2 हजार रुपये के सवाल में अटक गई और उन्हें लाइफ लाइन का सहारा लेना पड़ा।

राजस्थान के झुंझनू से आई इस महिला कंटेस्टेंट फास्टेस्ट फिंगर में पहला स्थान पाकर हॉट सीट पर पहुंची। उसके बाद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे सवालों का सिलसिला शुरू किया, जिसके बाद 1000 रुपये का सवाल पूछा गया। उसके बाद महिला प्रतिभागी से 2000 रुपये का सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देने में महिला प्रतिभागी अट गईं।

View this post on Instagram

He strives hard to ensure that education stays a necessity and not a luxury, providing it free of cost. Meet our guest on KBC Karamveer Special, Dr. Achyuta Samanta. Missed this inspiring episode? Watch it now on #SonyLIV. @amitabhbachchan #HarSeatHotseat #WeLIVtoEntertain #KBC11 #KBC #AdeRaho #WinCash #AmitabhBachchan #GameShow #Quiz @flipkart @swiggy @bislerizone @medlifecare @abbottglobal @asianpaints @apollotyresltd @durex.india

A post shared by SonyLIV (@sonylivindia) on Nov 15, 2019 at 10:30pm PST

दरअसल उनसे पूछा गया था कि CFL में L का मतलब क्या होता है? सवाल देखने के बाद कंटेस्टेंट ने कुछ देर तक सोचने के बाद उसने लाइफलाइन लेने का फैसला किया। उसके बाद ऑडियंश पोल के जरिए इसका जवाब दिया और इस सवाल का जवाब था- लैंप। अक्सर शुरुआती सवाल थोड़े आसान होते हैं और प्रतिभागी भी आसानी से इनका जवाब दे देते हैं। हालांकि बाद में हूटर बज गया और अब इन कंटेस्टेंट के साथ बाद में खेल खेला जाएगा।

लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि शुरुआत में लाइफलाइन का इस्तेमाल करने वाले कंटेस्टटेंट ज्यादा आगे तक नहीं जाते हैं। इसी सीजन में एक प्रतिभागी ने पहले सवाल में ही लाइफलाइन का सहारा लिया था, लेकिन बाद में वो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचा था।

chat bot
आपका साथी