Kaun Banega Crorepati 11: जब अमिताभ बच्चन को याद आई दिल्ली की 'गुड लुकिंग कॉलेज गर्ल्स'

Kaun Banega Crorepati 11 इस बातचीत को आगे जारी रखते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने पढ़ाई के दौरान के दिनों को याद कियाl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 08:54 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 05:21 PM (IST)
Kaun Banega Crorepati 11: जब अमिताभ बच्चन को याद आई दिल्ली की 'गुड लुकिंग कॉलेज गर्ल्स'
Kaun Banega Crorepati 11: जब अमिताभ बच्चन को याद आई दिल्ली की 'गुड लुकिंग कॉलेज गर्ल्स'

नई दिल्ली, जेएनएनl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के रोहित कुमार के साथ कौन बनेगा करोड़पति 11 के एपिसोड की शुरुआत की। रोहित कुमार भारतीय वायु सेना के जवान हैं। पांच सवालों का सहजता से जवाब देने के बाद रोहित ने अपने जीवन की कुछ कहानियों को शेयर करना शुरू कियाl जिससे बिग बी अचरज में पड़ गए।

उन्होंने कहा कि जब वह अपनी पत्नी से शादी से पहले अकेले मिले थे, तो वह उनके लिए चॉकलेट लेकर गए थेl इस पर उनकी पत्नी जोकि दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं, ने तुरंत अमिताभ बच्चन से कहा, ‘सर, वह मेरे जीवन की सबसे बुरी चॉकलेट थीं। स्वाद बहुत बुरा था।’

इस पर बिग बी अपनी हंसी नहीं रोक पाएl

T 3282 - In the blessings of Ganapati ..🙏 pic.twitter.com/iBrfdx90H6

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 9, 2019

इस बातचीत को आगे जारी रखते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने पढ़ाई के दौरान के दिनों को याद कियाl उन्होंने कहा कि इस पर उन्हें दिल्ली में ‘गुड लुकिंग कॉलेज गर्ल’ के साथ अपनी बस की सवारी याद आ गईl उन्होंने कहा कि वह एक बस से रोजाना अपने कॉलेज जाते थे लेकिन रास्ते में कनॉट प्लेस के पास बहुत अच्छी दिखने वाली कई गर्ल्स स्टूडेंट्स बस में सवार हो जाती थीं।

इस बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘कनॉट प्लेस से आईपी कॉलेज और मिरांडा हाउस की बहुत सी अच्छी दिखने वाली कॉलेज की लड़कियां इस बस में चढ़ती थीं। इसलिए हम उन खूबसूरत लडकियों के आने और चढ़ने का बेसब्री से इंतज़ार करते थे।’

बिग बी ने आगे कहा कि कई वर्षों के बाद उन बसों की महिलाओं में से एक ने उनसे मुलाकात की और उनके साथ एक दिलचस्प कहानी शेयर की। उस महिला ने उन्हें बताया कि वह और उसके दोस्त उनकी एक झलक पाने के लिए उसी बस का इंतजार किया करते थे। वह अपने दोस्त प्राण के साथ बस स्टॉप पर इंतजार करती थी और केवल यही सोचती थी कि प्राण जाए पर बच्चन ना जाएl

यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 11: जब अमिताभ बच्चन को याद आई दिल्ली की 'गुड लुकिंग कॉलेज गर्ल्स'

chat bot
आपका साथी