Beach पर कुछ यूं मस्ती करती दिखीं Katrina Kaif, देखें- स्पेशल लुक की स्पेशल Photos

Katrina Kaif Latest Photos कैटरीना कैफ की लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा में है और इस फोटो में एक्ट्रेस किसी बीच पर मस्ती करती नजर आ रही हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 11:21 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 11:21 AM (IST)
Beach पर कुछ यूं मस्ती करती दिखीं Katrina Kaif, देखें- स्पेशल लुक की स्पेशल Photos
Beach पर कुछ यूं मस्ती करती दिखीं Katrina Kaif, देखें- स्पेशल लुक की स्पेशल Photos

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर लोगों को काफी अट्रेक्ट कर रही है। इस फोटो में मल्टी कलर्ड बिकिनी पहने हुए एक्ट्रेस काफी खुबसूरत लग रही हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ मैक्सिको घूमने गई थीं, जिसके बाद से उनकी लगातार तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं।

अपनी छुट्टियों की इस तस्वीरों में कैटरीना मस्ती करते हुए बेहद अच्छी लग रही हैं। हाल ही में कैटरीना की ओर से शेयर की गई इस फोटो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और लोग कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं, इसमें कई सेलेब्रिटी भी शामिल हैं।

फोटो में दिख रहा है कैटरीना मल्टी कलर बिकनी पहने हुए किसी बीच या वॉटर बेस्ड डेस्टिनेशन पर मस्ती कर रही हैं। फोटो पर फराह खान ने लिखा है, 'आप 12 साल छोटी लग रही हैं।' वहीं जोया अख्तर ने लिखा है, 'हैप्पी गर्ल्स आर द प्रिटिएस्ट।' हालांकि कैटरीना ने अपनी फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। वहीं लोग एक्ट्रेस की स्माइल को लेकर भी काफी कमेंट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

🦋

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jul 13, 2019 at 9:44pm PDT

वहीं इससे पहले भी कैटरीना कैफ ने एक बिकनी में फोटो शेयर की थी। दो दिन पहले पोस्ट की गई इस फोटो को करीब 13 लाख लोगों ने लाइक किया था। साथ ही अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्रिटी ने उस पर कमेंट कर कैटरीना की तारीफ की थी।

 

View this post on Instagram

💙💚💛

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jul 12, 2019 at 9:18am PDT

बता दें कि मंगलवार यानी 16 जुलाई को कैटरीना का जन्मदिन है। वहीं माना जा रहा है कि कैटरीना अपना 36वां बर्थडे अपने दोस्तों के साथ नॉर्थ अमेरिका में मना सकती हैं। 

chat bot
आपका साथी