Exclusive: करीना ने मानी होती अगर ये सलाह , तो करियर हो गया होता तबाह

करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के जन्म के बाद से फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में अपने रोल की तैयारी कर रही हैं और मई महीने से इस फिल्म के लिए शूटिंग करेंगी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 03 Mar 2017 11:25 AM (IST) Updated:Fri, 03 Mar 2017 11:40 AM (IST)
Exclusive: करीना ने मानी होती अगर ये सलाह , तो करियर हो गया होता तबाह
Exclusive: करीना ने मानी होती अगर ये सलाह , तो करियर हो गया होता तबाह

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। करीना कपूर खान ने कामकाजी महिलाओं को सलाह देते हुए कहा है कि आपका दिल जो बोले वो जरूर करना चाहिए क्योंकि अगर उन्होंने एक समय लोगों की शादी ना करने की सलाह मान ली होती तो आज उनका करियर और लाइफ दोनों बर्बाद हो गई होती।

मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में करीना कपूर ने काम कर रही महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें हमेशा अपने दिल की बात सुननी चाहिए। करीना ने कहा,"जब मैंने शादी की तब मैं अपने करियर की बुलंदी पर थी। काफी लोगों ने मुझे यह सलाह दी थी कि शादी मत करों, शादी के बाद काम नहीं मिलता लेकिन शादी के बाद मैंने काफी दिलचस्प फिल्में जिनमें 'बजरंगी भाईजान' और 'की एंड का' शामिल है। मेरा करियर खराब नहीं और अच्छा ही हो गया। सलाह मानती तो शायद तबाह हो जाता। मुझे लगता है जो दिल बोले वो करना चाहिए।" इसके अलावा करीना ने यह भी बताया कि उनके फैंस उनके बिंदासपन से प्यार करते है और इसी कारण उन्हें पसंद भी करते हैं। करीना ने बताया कि,"मैंने हमेशा अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई बातें सार्वजनिक की हैं । चाहे वह कोई रिश्ता रहा हों। शादी रही हों। या फिल्म्स हों। मेरे फैंस को मेरा कुछ न छिपाने का ये अंदाज़ बहुत पसंद आता है।"

बॉक्स ऑफिस : गोविंदा मैदान से हटे, इस शुक्रवार अरबाज़ के मुकाबले कमांडो 

करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के जन्म के बाद से फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में अपने रोल की तैयारी कर रही हैं और मई महीने से इस फिल्म के लिए शूटिंग करेंगी।

chat bot
आपका साथी