Kareena Kapoor Khan ने फिर छिपाया छोटे बेटे जेह का चेहरा, फैन ने पूछा- ऐसा क्यों कर रही हैं?

करीना ने दो तस्वीरों का कोलाज बनाया है। एक में तैमूर के साथ थ्रोबैक तस्वीर है जबकि दूसरी तस्वीर में वो जेह के साथ हैं। हालांकि इस तस्वीर में उन्होंने एक बार फिर जेह का चेहरा नहीं दिखाया है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:38 PM (IST)
Kareena Kapoor Khan ने फिर छिपाया छोटे बेटे जेह का चेहरा, फैन ने पूछा- ऐसा क्यों कर रही हैं?
Kareena Kapoor and with younger son. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। करीना कपूर ख़ान इस साल दूसरी बार मां बनीं। उन्होंने फरवरी में दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था। करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभव को एक किताब में समेटा है, जो रिलीज़ हो चुकी है। अब करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर अली ख़ान और जेह के साथ तस्वीरें पोस्ट करके कहा कि इन दोनों के बिना उनकी प्रेग्नेंसी बुक कभी सम्भव नहीं हो पाती। करीना ने इस पोस्ट में जेह का चेहरा छिपाया हुआ है। एक फैन ने इसको लेकर सवाल किया है।

करीना ने दो तस्वीरों का कोलाज बनाया है। एक में तैमूर के साथ थ्रोबैक तस्वीर है, जबकि दूसरी तस्वीर में वो जेह के साथ हैं। हालांकि, इस तस्वीर में उन्होंने एक बार फिर जेह का चेहरा नहीं दिखाया है। इस तस्वीर के साथ करीना ने लिखा- मेरी ताक़त। मेरा गर्व। मेरी दुनिया। मेरी प्रेग्नेंसी बुक मेरे दोनों बच्चों के बिना सम्भव नहीं थी। करीना की इस पोस्ट पर उनकी बहन करिश्मा कपूर ने कमेंट करके प्यार जताया है। वहीं, मलायका अरोड़ा ने भी कमेंट किया है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

कई फैंस ने भी पोस्ट को लाइक किया है और क्यूट बताया है। मगर, कुछ फैंस ने बेबो से जेह का चेहरा छिपाने की वजह पूछी है। एक फैन ने लिखा- आप दूसरे बेटे का चेहरा क्यों छिपाती हैं? एक अन्य फैन ने लिखा कि आपके बेटे का चेहरा देखने का इंतज़ार है। एक और फैन ने पूछा- आप जेह का चेहरा क्यों नहीं दिखा रहीं?

ईद पर सारा अली ख़ान ने भी सैफ़ अली ख़ान और तीनों भाइयों के साथ एक फोटो साझा की थी, मगर इस तस्वीर में भी जेह के चेहरे को छिपाया गया था। हालांकि, कुछ दिनों पहले एक तस्वीर बाहर आयी थी, जिसे करीना की प्रेग्नेंसी किताब से होने का दावा किया गया था। यह तस्वीर दो तस्वीरों का कोलाज थी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

एक फैन पेज ने इस तस्वीर को शेयर किया था और दावा किया गया था कि पहली तस्वीर तैमूर की और दूसरी तस्वीर जेह की है। करीना कपूर ख़ान की फ़िल्मों की बात करें तो 2020 में अंग्रेज़ी मीडियम उनकी आख़िरी फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। करीना अब आमिर ख़ान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी। 

chat bot
आपका साथी