कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फिर आएंगे साथ, चल रही है ऐसी तैयारी

आपको याद ही होगा कि ऑस्ट्रेलिया में शो कर वापस लौटते वक्त सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का बड़ा झगड़ा हो गया था और इसके बाद से न सिर्फ सुनील शो से हट गए।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 18 Nov 2017 10:21 AM (IST)
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फिर आएंगे साथ, चल रही है ऐसी तैयारी
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फिर आएंगे साथ, चल रही है ऐसी तैयारी

मुंबई। कपिल शर्मा ने अपने टीवी शो ' द कपिल शर्मा शो ' से जितनी लोकप्रियता बटोरी उतनी ही उनकी छीछालेदर भी हुई, अपने साथियों के साथ झगड़ा कर। उनमें से एक थे सुनील ग्रोवर, जिनके शो से जाने के बाद टीआरपी नीचे की तरफ़ आ गई। पर लगता है अब सब ठीक हो सकता है।

दरअसल ये संकेत ख़ुद कपिल शर्मा ने दिये हैं। हाल ही में अपनी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन के सिलसिले में एक बातचीत में कपिल ने कहा कि सुनील के साथ उनकी छोटे परदे पर वापसी होने की उम्मीद है। कपिल ने बताया कि सुनील इस समय कनाडा में हैं। वो जैसे ही वापस आएंगे, हम दोनों मिल कर आपस में बात करेंगे और एक नए शो को शुरू करने को लेकर प्लानिंग करेंगे। उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा और दोनों साथ में होंगे। जरूर दिखेंगे। कपिल ने ये भी कहा कि शो के बाकी लोग भी वापस आना चाहते हैं और वो अपने शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। बस फिल्म की रिलीज़ के बाद उस काम में जुट जाएंगे। चैनल सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा के शो को फिलहाल सीज़नल ब्रेक दिया गया है और नए साल में शो शुरू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:कपिल शर्मा को पता ही नहीं, फिरंगी में उनके शो का भी है कनेक्शन

आपको याद ही होगा कि ऑस्ट्रेलिया में शो कर वापस लौटते वक्त सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का बड़ा झगड़ा हो गया था और इसके बाद से न सिर्फ सुनील शो से हट गए बल्कि अली असग़र, चन्दन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा भी चले गए। कुछ समय के बाद चंदन वापस आ गए लेकिन सुनील ग्रोवर स्टेज़ शो में बिज़ी हो गए और अली व सुगंधा ने ' कॉमेडी कंपनी ' नाम के शो का दामन थाम लिया।

chat bot
आपका साथी