बढ़ते वजन से दुखी हैं Kapil Sharma, बोले- 6 महीने से कम नहीं हो रहा 2 किलो वज़न

The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने बढ़ते वज़न से परेशान हैं। अपने शो में उन्होंने इस दर्द को बयां किया है (Photo-Sony TV Insta)

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 12:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 05:43 PM (IST)
बढ़ते वजन से दुखी हैं Kapil Sharma, बोले- 6 महीने से कम नहीं हो रहा 2 किलो वज़न
बढ़ते वजन से दुखी हैं Kapil Sharma, बोले- 6 महीने से कम नहीं हो रहा 2 किलो वज़न

नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने बढ़ते वज़न से परेशान हैं। अपने शो में उन्होंने इस दर्द को बयां किया है। कपिल के घर यानी ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस वीकेंड 'पहलवान’ की टीम सुनील शेट्टी, किच्चा सुदीप और अकांक्षा सिंह पुहंचेंगे। इस एपिसोड की छोटी सी क्पिल सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें कपिल, सुनील और सुदीप के साथ मस्ती कर रहे हैं।

इस दौरान कपिल सुदीप से पूछते हैं, हमने सुना है आपने फिल्म के लिए 15 किलो वजन कम किया है। इस पर सुदीप कहते हैं 'हां ये सच है'। सुदीप का जवाब सुनते ही कपिल बोलते हैं, कैसे कर लेते हैं सर...मैं 6 महीने से कोशिश कर रहा हूं 2 किलो वजन कम करने की लेकिन नहीं हो रहा। कल मैंने तोला अपने वेट तो 800 ग्राम ज्यादा ही निकला। कपिल कि इस बात पर सब हंसने लगते हैं। जिसके बाद सुदीप भी उनकी खिंचाई करते हैं। सुदीप कहते हैं, कपिल कह रहे हैं वो 6 महीने से कर रहा हैं पर क्या कर रहे हैं ये पता नहीं।

यह भी पढ़ें: TV TRP- कपिल शर्मा शो टॉप 5 से बाहर, कुमकुम भाग्य चमका

 

View this post on Instagram

#TheKapilSharmaShow ke maidaan mein aa rahi hai star cast of Pehelwaan. Dekhiye iss weekend raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @banijayasia @archanapuransingh @aakankshasingh30 @suniel.shetty @kichcha_sudeep

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on Aug 27, 2019 at 8:27am PDT

हालांकि कपिल यहां नहीं रुकते हैं। इसके बाद कपिल, अकांक्षा और सुनील शेट्टी से कुछ सवाल करते हैं। कपिल कहता हैं सुदीप सर हमने सुना है मक्खी फिल्म के बाद आप मक्खी मारने की वर्कशॉप देने लगे हैं। वहीं कपिल शुनील शुट्टे से पूछते हैं, हमने सुना है कि लोग आपने अन्ना समझकर अनशन पर बैठने की बात करते हैं। इसके बाद आप बताते हैं कि आप वो अन्ना नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी