Kangana Ranaut ने यह फोटो शेयर कर लिखा- .... फिर लोग खतरनाक ही नहीं, घातक बन जाते हैं

Kangana Ranaut latest Statement कंगना रनोट ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि एक महिला की करुणा और सौम्यता को अक्सर उसकी कमजोरी समझा जाता है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 10:30 AM (IST)
Kangana Ranaut ने यह फोटो शेयर कर लिखा- .... फिर लोग खतरनाक ही नहीं, घातक बन जाते हैं
Kangana Ranaut ने यह फोटो शेयर कर लिखा- .... फिर लोग खतरनाक ही नहीं, घातक बन जाते हैं

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और अपने बयानों में शिवसेना पर हमला बोल रही हैं। साथ ही मनाली से मुंबई गईं एक्ट्रेस फिर से मनाली आ गई हैं और आरोप लगाए हैं कि मुझपर हमले किए गए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। अब एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन नारी शक्ति की बात कही है।

उन्होंने अपने ट्वीट में नारी शक्ति का गुणगान करते हुए हिदायत भी दी कि किसी को एक हद से परेशान ना करें, वर्ना उसका अंजाम बुरा हो सकता है। उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो किसी फोटोशूट की है। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- 'एक महिला की करुणा और सौम्यता को अक्सर उसकी कमजोरी समझा जाता है।'

A woman’s compassion and gentleness are often taken for her weakness, never push someone to a point where they have nothing to loose anymore, you only give them a freedom not many know, such people don’t only become dangerous but lethal as well 🙂 pic.twitter.com/xMLRzRnuqe

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा- 'कभी किसी को उस स्तर तक ना धकेल दें, जहां उनके पास कुछ खोने को ना हो, ऐसे में आप उन्हें सिर्फ आजादी दें, ऐसे लोग सिर्फ खतरनाक ही नहीं बनते, बल्कि घातक बन जाते हैं।' इस ट्वीट के बाद उनके फैंस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, हालांकि कई लोग उनके विरोध में भी अपनी आवाज उठा रहे हैं।

कंगना ने ट्वीट किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को मुझसे सिर्फ इसलिए समस्या है, क्योंकि मैंने सिनेमा माफिया से जुड़े ऐसे लोगों का पर्दाफाश किया है, जो सुशांत सिंह राजपूत की हत्या एवं ड्रग रैकेट में शामिल रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रिय पुत्र आदित्य इन्हीं लोगों के साथ पार्टियां मनाते हैं। यही मेरा सबसे बड़ा अपराध है। इसलिए वे मुझे फंसाना चाहते हैं। ठीक है, कोशिश करते रहिए। देखते हैं, कौन, किसे फंसा पाता है। बता दें कि एक्ट्रेस लंबे समेय से नेपोटिज़्म, मूवी माफिया, आदि को लेकर ट्वीट कर रही हैं। इस क्रम में उन्होंने कई फिल्मी हस्तियों पर सीधे नाम लेकर कई आरोप लगाए हैं।  

chat bot
आपका साथी