कंगना रनौत ने इस बात के लिए की फिल्मवालों की आलोचना

कंगना रनौत ने आगे कहा कि अगर सफल कलाकार देश की समस्या पर बात नहीं कर सकते तो आप सफल कैसे हुए? फिर ऐसी सफलता का क्या लाभ?

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 04:10 PM (IST)
कंगना रनौत ने इस बात के लिए की फिल्मवालों की आलोचना
कंगना रनौत ने इस बात के लिए की फिल्मवालों की आलोचना

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक पत्रकारों से हुई बातचीत में कई बड़े कलाकारों का बिना नाम लिए उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया है l कंगना रनौत ने देश के कलाकारों पर यह आरोप लगाया है कि वह देश के अहम विषयों पर अपनी राय रखने के बजाय कन्नी काटते नज़र आते हैंl

कंगना ने कहा कि हम फिल्मी सेलेब्रिटीज से ऐसे चीजों की अपेक्षा नहीं होती हैl इस बारे में कंगना रनौत कहती हैं “सफल कलाकारों का हरदम यह कहना कि हम विवादित विषयों पर अपनी बात नहीं रखेंगे क्योंकि बात रखेंगे तो मुश्किल में पड़ जायेंगे, यह गलत हैl उन्हें यह सोचना चाहिए कि वह सफल कलाकार,जो अपने पीछे 25 कैमरे लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं, अगर इन विषयों पर बात नहीं करेंगे तो कौन बात करेगा”l कंगना रनौत ने आगे कहा कि अगर सफल कलाकार देश की समस्या पर बात नहीं कर सकते तो आप सफल कैसे हुए? फिर ऐसी सफलता का क्या लाभ? आपके पैसे कमाने, खाने-पीने और मस्ती करने को ही क्या सफल होना कहते है? मुझे लगता है कलाकारों को सफलता की कुर्सी पर जनता ने इसलिए नहीं बैठाया है कि वह उनकी छोटी सी जिंदगी को जी कर चलते बनेl बल्कि जनता ने आपको सफल इसलिए भी बनाया है कि आप उनकी और उनकी समस्याओं पर बात करें l

कंगना रनौत ने आगे यह भी कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने जैसे विषयों पर बात की जा सकती हैl इसके अलावा हमें प्रत्येक मामले पर अपनी राय बेबाकी से रखनी चाहिएl मेरे एक सह कलाकार ने यह भी कहा था कि उन्हें कोई पानी-बिजली की समस्या नहीं है, तो वह क्यों इन विषयों पर चर्चा करेंl ये बड़ी गलत बात है l कंगना की मेंटल है क्या और मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है l

यह भी पढ़ें: Box Office: इस हफ़्ते कमल हासन की विश्वरूप 2, पहले दिन इतने करोड़ की उम्मीद

chat bot
आपका साथी