Kangana Ranaut Statement: कंगना रनोट के पांच बयान, जिन पर मच गया घमासान

Kangana Ranaut Statement हाल में कंगना रनोट ट्विटर पर काफी मुखर नज़र आईं। उन्होंने एक के बाद कई बयान दिए हैं जिन पर घमासान मचा हुआ है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 08:10 AM (IST)
Kangana Ranaut Statement: कंगना रनोट के पांच बयान, जिन पर मच गया घमासान
Kangana Ranaut Statement: कंगना रनोट के पांच बयान, जिन पर मच गया घमासान

 नई दिल्ली,जेएनएन। Kangana Ranaut Statement: कंगना रनोट इस वक्त लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से वह लगातार मुखर होकर बयान दे रही हैं। ख़ास बात है कि वह नेपोटिज़्म से लेकर शिवसेना नेता संजय राउत तक पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। ऐसे में हम आपके लिए उनके पांच ऐसे बयान लेकर आए हैं, जिन पर खूब घमासान मचा है।

1. संजय राउत को जवाब- कंगना और संजय में पिछले कुछ दिनों से वाक् युद्ध जारी है। इस बीच एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान संजय राउत, कंगना के लिए कुछ अपशब्द इस्तेमाल करते दिखे। इस पर कंगना ने कहा- साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं 2016 में उन्होंने मुझे एक स्टॉकर कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया। इंटोलेरेंस डिबेट वॉरियर्स अब कहां हैं?

2. किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक ले- संजय और कंगना के बीच हो रहे घमासान में एक्ट्रेस का एक और बयान काफी चर्चा में है। संजय राउत के कंगना को मुंबई ना आने वाले बयान पर पलटवार करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैंने देखा कि बहुत सारे लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं। तो अब मैंने अगले हफ्ते 9 सितंबर को मुंबई सफर करने का सोच लिया है। मैं जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरूंगी तो टाइम पोस्ट कर दूंगी। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।

3. मुंबई से पीओके जैसी फीलिंग- कंगान ने हाल ही में मुंबई को लेकर भी बयान दिया। इसके बाद मामला काफी हद तक राजनीतिक हो गया। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- शिवसेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुले तौर पर धमकी दी है और कहा है कि मैं अब मुंबई वापस ना आऊं। पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगाए गए और अब खुली धमकी दी जा रही हैं। मुंबई से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) जैसी फीलिंग क्यों लग रही है?'

4. सेलेब्स को ड्रग्स टेस्ट का सुझाव- सुशांत सिंह राजपूत में जब ड्रग्स का एंगल आया, तब से बॉलीवुड में ड्रग्स और विषयों को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस पर कंगना ने कुछ सेलेब्स को ड्रेग्स टेस्ट का सुझाव दिया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विकी कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के सैम्पल देने का अनुरोध करती हूं, ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन का नशा करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें, ऐसा कर वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं?'

5. पद्मश्री वापस करें करण जौहर- कंगना रनोट और करण जौहर के बीच भी लंबे समय के खिचातानी जारी है। इस बीच करण जौहर की फ़िल्म गुंजन सक्सेना को लेकर कुछ विवाद खड़ा हुआ। इस पर कंगना ने कहा- 'मैं भारत सरकार से KJO (करण जौहर) का पद्मश्री वापस लेने की गुज़ारिश करती हूं। उन्होंने मुझे खुलेआम धमकाया था और एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर मुझ इंडस्ट्री छोड़ने को कहा था। उन्होंने सुशांत का करियर ख़त्म करने के लिए साजिश की। उरी लड़ाई के दौरान पाकिस्तान को सपोर्ट किया था और अब हमारी सेना के ख़िलाफ़ एक एंटीनेशनल फ़िल्म बनायी है।'

chat bot
आपका साथी