कल्कि ने कहा, 'हमारे बीच बस दोस्ती बची है'

कल्कि कोचलीन और अनुराग कश्यप के अलगाव को काफी वक्त हो गया है। लेकिन कई बार दोनों की ओर से अपने रिश्ते को लेकर कुछ

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jul 2014 11:06 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jul 2014 01:38 PM (IST)
कल्कि ने कहा, 'हमारे बीच बस दोस्ती बची है'

मुंबई। कल्कि कोचलीन और अनुराग कश्यप के अलगाव को काफी वक्त हो गया है। लेकिन कई बार दोनों की ओर से अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऐसी बयानबाजी हुई है, जिससे लगने लगा कि दोनों आज भी करीब हैं। दरअसल, ऐसा नहीं है। कल्कि ने साफ कर दिया है कि, 'दोनों में कुछ दूरियां अब भी हैं।'

जी हां कल्कि ने हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि,'मेरे और अनुराग के बीच कुछ दूरियां अब भी हैं, लेकिन उन्होंने एक रिश्ते पर जोर दिया और वो है दोस्ती। कल्कि ने कहा कि, तमाम दूरियां, गलतफहमियां और दर्द के बाद भी हमारे बीच कुछ तो है। वे मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं उनकी सलामती और सफलता की दुआ करुंगी।'

गौरतलब है कि पिछले साल कल्कि कोचलीन और अनुराग कश्यप की शादीशुदा जिंदगी में खटास आ गई थी। दोनों अलग-अलग घरों में भी रहने लगे थे। हालांकि औपचारिक रुप से दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया है। कल्कि टीवी शो द राइड में शामिल होने गईं हुईं थीं।

पढ़ें - मैं किसी और को डेट कर रहा हूं

पढ़ें - कल्कि का साथ देते हैं अनुराग

chat bot
आपका साथी