जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए ज्यूरी की घोषणा

जागरण फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी के लिए सदस्यों की घोषणा कर दी गई है। इसमें फिल्‍ममेकर हरिहरण इस पैनल को लीड करेंगे। पूजा भट्ट, महेश आने, उदित नारायण और ए श्रीकार प्रसाद भी इसमें शामिल होंगे।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2015 08:02 AM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2015 08:26 AM (IST)
जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए ज्यूरी की घोषणा

मुंबई। जागरण फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी के लिए सदस्यों की घोषणा कर दी गई है। इसमें फिल्ममेकर हरिहरण इस पैनल को लीड करेंगे। पूजा भट्ट, महेश आने, उदित नारायण और ए श्रीकार प्रसाद भी इसमें शामिल होंगे।

चर्चा थी कि मुंबई के छठे जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए बनाई जाने वाली ज्यूरी में फिल्ममेकर्स के साथ ही म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफर और एडिटर्स भी होंगे। जो 'इंडियन शोकेस' में विजेता का चयन करेंगे।

देखें, बहन के टकीला शॉट पर शाहिद ने किया छिछोरा डांस

ज्यूरी में मलयालम सिनेमा के आइकॉन हरिहरण चैयरमैन होंगे। बॉलीवुड फिल्ममेकर पूजा भट्ट, एक्टर कुणाल कपूर, म्यूजिक के सितारे उदित नारायण, सिनेमेटोग्राफर महेश आने और जानेमाने एडिटर ए श्रीकर प्रसाद भी शामिल होंगे।

हरिहरण और शाजी एन करुण ये दो गुणी डायरेक्टर्स हैं, जो जागरण फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी को लीड करेंगे। पिछले चार दशकों में 60 फिल्मों में इन दिग्गजों ने अपना जौहर दिखाया है। तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं। कई राज्य पुरस्कार जीते हैं।

प्रियंका चोपड़ा के इस ॐ ब्रेसलेट में छिपा है ये राज

द इंडियन शोकेस ज्यूरी 16 पुरस्कारों का चयन करेगी। इसमें बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट फिल्म डायरेक्टर, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट मेल, फीमेल सिंगर्स, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनेमेटोग्राफर की श्रेणी शामिल है।

द जागरण शॉर्ट्स की जजिंग द इंटरनेशनल शॉर्ट्स फिल्म सेक्शन के तहत होगी। इसमें बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड का चयन सिनेमेटोग्राफर और राइटर शाजी करुण के द्वारा किया जाएगा। इसमें ईरानी एक्ट्रेस मोजगन तारानेह और बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर भी शामिल होंगे।

देखें, बॉयफ्रेंड के साथ अक्षय को बर्थडे विश करने पहुंचीं असिन

तीसरी कैटेगरी में बेस्ट एडवर्टाइजिंग फिल्म और कैंपेन भी पुरस्कृत होगा। इसमें ज्यूरी सदस्यों के तौर पर शामिल होंगे केवी श्रीधर (सीईओ, सेपियननीट्रो), सोनल डबराल (सीईओ एंड चैयरमैन, डीडीबी मुद्रा), आशीष भसिन (चैयरमैन एंड सीईओ, साउथ एशिया, डेंस्टू एजिस) और राज नायर (सीईओ, मेडिसन बीएमबी)।

फेस्टिल के पार्टनर होंगे व्हिसलिंग वूड्स इंटरनेशनल, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया और मोशन पिक्चर्स डिस्ट. एसोसिएशन प्रालि। 2015 का ये इवेंट अपने ही दायरे को तोड़ आगे बढ़ेगा। इसमें 25 वर्कशॉप, 395 स्क्रीनिंग्स होगी 15 शहरों में।

chat bot
आपका साथी