फिर भड़कीं जया बच्चन , 'बेशर्म' फिल्मवालों को सुनाई खरी-खोटी

जया ने कहा कि वैसे उन्हें उम्मीद है कि अब जो नई जनरेशन आ रही है उनसे उम्मीद है। उनके अंदर भारत को देखने और दिखाने की भूख है।

By ManojEdited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 07:15 PM (IST)
फिर भड़कीं जया बच्चन , 'बेशर्म' फिल्मवालों को सुनाई खरी-खोटी

मुंबई। वैसे तो जया बच्चन को अब तक मीडिया के टेड़े-मेढ़े सवालों पर गुस्सा आता था लेकिन अब वो फिल्मों में बढ़ते जा रहे बोल्डनेस पर भी भड़क उठी हैं और इस कारण उन्होंने आज के फिल्मकारों को आड़े हाथों लिया है।

प्रसिद्द फिल्मकार विमल रॉय की याद में मुंबई में चल रहे मामी फिल्म फेस्टिवल में रखी गयी एक चर्चा में हिस्सा लेने आईं जया बच्चन ने कहा कि आज फ़िल्में आर्ट के लिए नहीं सिर्फ बिजनस करने के लिए बनाई जा रही हैं। आज तो फिल्म बनाना एक नम्बर गेम बन गया है। किस फिल्म ने 100 करोड़ कमाया.. वीकेंड कलेक्शन कितना गया। ये कलेक्शन.. वो कलेक्शन..सब बेकार है।बीते दौर की फिल्मों की बात करते हुए जया बच्चन कहती हैं "उस वक्त फिल्म मेकर्स के लिए ये मीडियम एक आर्ट था। आज खुलेआम बोल्ड सीन्स दिखाना स्मार्टनेस माना जाता है। शर्म नाम की तो चीज ही नहीं है। आज की फिल्म से भारत की कहानी गायब हो गयी है।

'शोले' को लेकर हुआ इंट्रेस्टिंग ख़ुलासा , जानिये कितनी थी पूरी स्टार कॉस्ट की फीस

जया ने कहा कि वैसे उन्हें उम्मीद है कि अब जो नई जनरेशन आ रही है उनसे उम्मीद है। उनके अंदर भारत को देखने और दिखाने की भूख है।

chat bot
आपका साथी