पत्तों के बीच जाह्नवी कपूर का फोटोशूट चर्चा में, ऑफ शोल्डर टॉप में एक्ट्रेस को देख फैंस हुए फिदा

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म गुड लक जेरी में नजर आने वाली हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 03:13 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 03:13 PM (IST)
पत्तों के बीच जाह्नवी कपूर का फोटोशूट चर्चा में, ऑफ शोल्डर टॉप में एक्ट्रेस को देख फैंस हुए फिदा
Photo Credit : Janhvi Kapoor Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्टी की फेमस स्टार​​किड्स में से एक हैं। जाह्नवी ने बेहद ही कम वक्त में इंडस्टी में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मां श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी उनके सपने को पूरी कोशिश में लगी हैं। एक्टिंग के अलावा जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज देती हैं। इसी बीच अब जाह्नवी के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को यहां देखें...

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

पत्तों के बीच कराया फोटोशूट

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीर में जाह्नवी की बड़ी बड़ी मासूम सी आंखें मानों बहुत कुछ कह रही हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ हैं। एक्ट्रेस का ये फोटोशूट पत्तों के बीच कराया गया है। इन तस्वीरों में उनकी अदाएं मासूम होने के साथ काफी कातिलाना है। इन तस्वीरों के शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या ऐसा सोचना सुंदर नहीं है?' इस फोटोज को कुछ ही देर में हजारों लाक्स मिल चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर लगातार फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आने वाली हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 2008 में आई अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल है। हाल ही में एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ हॉरर फिल्म 'रूही' में नज़र आई थीं। कोविड को देखते हुए इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था।

chat bot
आपका साथी