जैकलीन फर्नांडीस को मां बनने में नहीं है कोई परेशानी

जैकलीन फर्नांडीस अपनी अगली फिल्म 'ब्रदर्स' में एक मां के रोल में हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म में मां का रोल करने में उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं हुई। जैकलीन ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि एक मां का रोल करने में हिचकिचाहट क्यों होती है। ये एक चुनौतीपूर्ण

By Monika SharmaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2015 10:44 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2015 11:51 AM (IST)
जैकलीन फर्नांडीस को मां बनने में नहीं है कोई परेशानी

मुंबई। जैकलीन फर्नांडीस अपनी अगली फिल्म 'ब्रदर्स' में एक मां के रोल में हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म में मां का रोल करने में उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं हुई।

सैफ-कट्रीना की 'फैंटम' को लेकर पाक सेंसर बोर्ड का चौंकानेवाला बयान

जैकलीन ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि एक मां का रोल करने में हिचकिचाहट क्यों होती है। ये एक चुनौतीपूर्ण रोल होता है, एक किरदार होता है। अगर आप एक एक्टर होने के नाते एक मां, स्टूडेंट, टीचर या कोई और रोल करते हैं तो इससे आपकी रेंज दिखती है। ये हमारे लिए जरूरी है और बतौर एक्ट्रेस हमें जिंदा रखता है।'

फिल्म में अपने रोल के बारे में जैकलीन ने बताया, 'मैं फिल्म में डेविड फर्नांडीस(अक्षय कुमार) की पत्नी जेनी फर्नांडीस का रोल कर रही हूं। हम अपनी बेटी की वजह से संघर्ष से गुजर रहे हैं।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'ये बहुत गहरा और मुश्किल किरदार है। ये एक ऐसा किरदार है जिससे बहुत सारे लोग जुड़ाव महसूस करेंगे। इस किरदार ने मुझे बहुत चीजों के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर किया। एक मां का किरदार निभाना बहुत खूबसूरत चीज है और इस बात को ध्यान में रखिए कि हमारे पास हर उम्र की मांएं हैं।'

'ब्रदर्स' में जैकलीन के अलावा अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ लीड रोल्स में हैं।

ऋषि कपूर ने इस तरह बांधे कपिल शर्मा की तारीफों के पुल

chat bot
आपका साथी