सलमान खान से शादी के सवाल पर बोलीं यूलिया वंतूर, 'ये सवाल मेरे घरवाले भी मुझसे कर रहे थे'

सलमान खान और उनकी खास दोस्त यूलिया वंतूर के अफेयर की चर्चा लंबे समय से चल रही है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी इस पर खुलकर बात नहीं की है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 11:03 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 11:04 AM (IST)
सलमान खान से शादी के सवाल पर बोलीं यूलिया वंतूर, 'ये सवाल मेरे घरवाले भी मुझसे कर रहे थे'
सलमान खान से शादी के सवाल पर बोलीं यूलिया वंतूर, 'ये सवाल मेरे घरवाले भी मुझसे कर रहे थे'

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान और उनकी खास दोस्त यूलिया वंतूर के अफेयर की चर्चा लंबे समय से चल रही है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी इस पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन दोनों अक्सर ही साथ देखे जाते हैं। यूलिया लॉकडाउन में भी सलमान खान के साथ उनके फार्म हाउस में ही रह रही हैं।

हाल में ही यूलिया ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की। बातचीत के दौरान जब उनसे सलमान से शादी करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी समझदारी से इसका जवाब दिया। सलमान से शादी करने के सवाल पर यूलिया ने कहा, 'ये सवाल लंबे समय से पूछा जा रहा है....मुझे लगता है कि आप एक दूसरे के लिए क्या महसूस करते हैं ये जानना बहुत जरूरी है। एक दूसरे के साथ वक्त बिताना सबसे ज्याद जरूरी है। बल्कि मेरे मां-पापा ने मुझे ये सवाल पूछा था कि मेरा शादी का क्या प्लान है?

'तो मैंने मम्मी से कहा, 'आप सिर्फ मुझे शादी करते देखना चाहती हैं... या खुश देखना चाहती हैं। अगर मुझे सिर्फ शादी करनी होगी तो वो तो मैं कभी भी कर सकती हूं किसी से भी, कल ही कर सकती हूं। लेकिन आप मुझे खुश देखना चाहती हैं या सिर्फ शादी करते हुए? ये आखिरी बार था जब मेरी मां ने मुझसे शादी को लेकर सवाल किया था। मुझे लगता है कि किसी के साथ अच्छा वक्त बिताना, किसी के साथ खुश रहना शादी करने से ज्यादा जरूरी है।  

सलमान की तारीफ करते हुए यूलिया ने कहा, 'वो बहुत अलग हैं, उनकी पर्सनेलिटी बहुत स्पेशल है। मैं उन जैसे इंसान से कभी नहीं मिली। वो बहुत सिंपल और डाउन टू अर्थ इंसान हैं। वो लोगों की परेशानी समझते हैं, उनकी मदद करते हैं वो भी निस्वार्थ। लोग इसलिए उनसे इतना प्यार करते हैं'।

 

View this post on Instagram

@jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on May 3, 2020 at 8:50am PDT

chat bot
आपका साथी