'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग में बीते दौर से लेकर आज के स्टार्स संग लगा स्टार डॉटर्स तक का जमावड़ा, देखें तस्वीरें

'इत्तेफाक' एक सस्पेंस थ्रिलर है। इसकी कहानी डबल मर्डर मिस्ट्री के ईर्द-गिर्द बुनी गई है।

By Hirendra JEdited By: Publish:Fri, 03 Nov 2017 10:03 AM (IST) Updated:Fri, 03 Nov 2017 10:07 AM (IST)
'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग में बीते दौर से लेकर आज के स्टार्स संग लगा स्टार डॉटर्स तक का जमावड़ा, देखें तस्वीरें
'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग में बीते दौर से लेकर आज के स्टार्स संग लगा स्टार डॉटर्स तक का जमावड़ा, देखें तस्वीरें

मुंबई। इस शुक्रवार यानी 3 नवंबर को रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'इत्तेफाक' को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फ़िल्म रिलीज़ से पहले गुरुवार को फ़िल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी, जिसमें गुज़रे जमाने से लेकर आज तक के स्टार्स नज़र आये। स्टार्स के अलावा स्टार डॉटर्स भी 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग में पहुंची। आइये इन तस्वीरों में जानें कि हम किनकी बात कर रहे हैं!

बता दें कि 'इत्तेफाक' शाह रुख़ ख़ान के रेड चिलीज एंटरटेंमेंट और करण की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। गुरुवार को अभय चोपड़ा के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म का एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया जिनमें संजय ख़ान से लेकर आयुष्मान खुराना तक की पीढ़ी नज़र आई।

यह भी पढ़ें: 'इत्तेफाक' के बहाने फिर 'नेपोटिज्‍म' को हवा दे दी करण जौहर ने, देखें शाह रुख़ संग कौन-कौन पहुंचा

बता दें कि 'इत्तेफाक' दरअसल 1969 में आई यश चोपड़ा की इसी नाम से बनी फ़िल्म का रीमेक है। पुरानी 'इत्तेफाक'  में राजेश खन्ना, नंदा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 

बहरहाल, ऊपर आप देख सकते हैं कि 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पूनम ढिल्लन से लेकर पद्मिनी कोल्हापुरे जैसी अभिनेत्रियां भी पहुंची। इनके अलावा जूही चावला से लेकर दीपिका पादुकोण तक इस मौके पर नज़र आयीं।

सुनील शेट्टी की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी और दिलकश अभिनेत्री कटरीना कैफ़ भी 'इत्तेफाक' के स्क्रीनिंग पर पहुंची।

जबकि अर्जुन कपूर भी अपनी बहन अंशुला कपूर के साथ इस स्क्रीनिंग का हिस्सा थे।

शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इस मौके पर नज़र आयीं।

फ़िल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा तो इस मौके पर मौजूद थे ही, उनके अलावा हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद थीं।

शुक्रवार 3 नवंबर को रिलीज़ हो रही यह फ़िल्म 'इत्तेफाक' एक सस्पेंस थ्रिलर है। इसकी कहानी डबल मर्डर मिस्ट्री के ईर्द-गिर्द बुनी गई है। 

 यह भी पढ़ें: तस्वीरें: सैफ़ अली ख़ान की बेटी और सुशांत सिंह राजपूत की हीरोइन सारा अली ख़ान का लेटेस्ट अंदाज़

फ़िल्म का सारा मजा 'कातिल कौन' वाले सवाल के जवाब में सिमटा है। बहरहाल, बता दें कि 'इत्तेफाक' के साथ इसी दिन कल्कि और सुमित व्यास की फ़िल्म 'रिबन' भी रिलीज़ हो रही है। 

chat bot
आपका साथी