Salman Khan को 'सुल्तान' बनाने वाले निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने की शादी, कटरीना कैफ़ ने दी बधाई

अली की तस्वीरों पर तमाम सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। कैटरीना कैफ़ इज़ाबेल कैफ़ एली एव्राम दिशा पाटनी अनन्या पांडेय अर्जुन कपूर भूमि पेडनेकर अमायरा दस्तूर दीया मिर्ज़ा समेत तमाम सेलेब्स ने अली को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 02:55 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 08:48 PM (IST)
Salman Khan को 'सुल्तान' बनाने वाले निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने की शादी, कटरीना कैफ़ ने दी बधाई
दुल्हन एलिशिया संग अली अब्बास ज़फ़र। फोटो- इंस्टाग्राम

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान ख़ान की रिकॉर्ड तोड़ने वाली फ़िल्मों के निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने नये साल की शुरुआत बेहद ख़ूबसूरत ख़बर के साथ की है। अली ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस को इत्तला दी कि उन्होंने अपना सिंगल स्टेटस ख़त्म कर दिया है। अली ने दुल्हन और अपने परिवार के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की हैं।

अली की शादी की ख़बर उनके फैंस के लिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि अली ने इसकी भनक भी नहीं लगने दी और गुपचुप शादी करने के बाद ख़ुशख़बरी साझा की है। अली ने अपनी दुल्हन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है, पर उनकी पोस्ट से पता चलता है कि अली की बेगम का नाम एलिशिया ज़फ़र है। इंस्टाग्राम पर अली ने मंगलवार को दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में अली दुल्हन के साथ रोमांटिक पोज़ में दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- 1400 साल पहले इमाम अली ने फ़़ातिमा-अल-ज़हरा से कहा था, जब मैं तुम्हारे चेहरे को देखता हूं तो मेरी सारे दुख-तकलीफ़ें फ़ना हो जाती हैं। एलिशिया ज़फर तुम्हें देखकर, मुझे ऐसा ही महसूस होता है। उम्रभर के लिए मेरी। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ali Abbas Zafar (@aliabbaszafar)

अली की तस्वीरों पर तमाम सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। कैटरीना कैफ़, इज़ाबेल कैफ़, एली एव्राम, दिशा पाटनी, अनन्या पांडेय, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, अमायरा दस्तूर, दीया मिर्ज़ा समेत तमाम सेलेब्स ने अली को बधाई और शुभकामनाएं दीं। एक और तस्वीर में अली और एलिशिया उनके परिवार के साथ हैं। इस तस्वीर के साथ अली ने लिखा- परिवार में स्वागत है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Ali Abbas Zafar (@aliabbaszafar)

बता दें, अली ने सबसे पहली तस्वीर सोमवार को पोस्ट की थी, जिसमें अली दुल्हन का हाथ थामे दिख रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर में दोनों के ही चेहरे नहीं दिखाये गये थे। इस फोटो पर अली ने लिखा था- बिस्मिल्लाह। अली की फोटो पर सुनील ग्रोवर, कटरीना कैफ़, इज़ाबेल कैफ़, रणवीर सिंह, हुमा कुरैशी समेत तमाम लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर की थी और बधाई दी थी। अर्जुन कपूर ने लिखा था- जे बात। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ali Abbas Zafar (@aliabbaszafar)

बता दें, सोमवार को ही अली की डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज़ तांडव का ट्रेलर जारी किया गया था, जो अमेज़न प्राइम पर आ रही है। हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि अली ने जनवरी में शादी की है या दिसम्बर में शादी कर ली थी, मगर खुलासा अब किया है। अली ने सलमान को उनके करियर की सबसे कामयाब फ़िल्मों सुल्तान, टाइगर ज़िदा है और भारत में निर्देशित किया है। 

chat bot
आपका साथी