जानें क्यों एक्ट्रेस सारा अली खान ने शेयर की चोटिल अवस्था में फोटो, कही ये बात

Sara Ali Khan shares expectations vs reality photos from year 2020 एक्ट्रेस सारा अली खान के चेहरे पर चोट के निशान बने हुए हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 12:41 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 07:21 PM (IST)
जानें क्यों एक्ट्रेस सारा अली खान ने शेयर की चोटिल अवस्था में फोटो, कही ये बात
जानें क्यों एक्ट्रेस सारा अली खान ने शेयर की चोटिल अवस्था में फोटो, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म केदारनाथ से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैंl इसमें उन्होंने वर्ष 2020 से जुड़ी उनकी अपेक्षा और वास्तविकता के तौर पर दर्शाया हैंl उन्होंने कुल 3 तस्वीरें शेयर की हैंl इनमें से एक में उन्हें पहाड़ की गोद में बैठकर फोटो खिंचाते देखा जा सकता हैंl जबकि दूसरी में वह हेयर ड्रेस करवा रही है और तीसरी में वह चोटिल अवस्था में नजर आ रही हैं।

अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान की तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा, 'उम्मीद, सच्चाई और 2020 की वास्तविकता' उत्तराखंड की सुरम्य घाटी के बीच वाली तस्वीर में सारा को एक भारतीय पोशाक में देखा जा सकता है। वास्तविकता की तस्वीर इसके विपरीत थोड़ी अलग थी क्योंकि इसमें उन्हें नो-मेक-अप लुक में देखा जा सकता है और इसमें वह जैकेट पहने शूट के लिए तैयार हो रही थी और उत्तराखंड के सर्द मौसम के कारण ठंड का एहसास करा रही थी। दूसरी ओर 2020 की वास्तविकता वाली फोटो काफी डरावनी थी क्योंकि उनके चेहरे पर भीषण चोट के निशान बने हुए है और पूरे शरीर पर कीचड़ लगा हुआ था। 

 

View this post on Instagram

Expectation 🧚🏻‍♀️💁🏻‍♀️ Reality 🤷‍♀️😈 Reality in 2020 👾🦹🏻‍♀️🙅🏻‍♀️ #flashbackfriday #kedarnath

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jun 12, 2020 at 7:59am PDT

जैसा कि पूरी दुनिया 2020 में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही हैl इंटरनेट ऐसे मुश्किल समय में लोगों के मूड को हल्का करने का माध्यम बना हुआ हैl सारा ने अपनी तस्वीरों को शेयर कर ऐसा ही किया है। सारा अली खान जल्द फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन की अहम भूमिका होगीl इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया हैंl वरुण और सारा की यह पहली फिल्म एक साथ होगीl 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Apr 1, 2020 at 10:12am PDT

सारा अली खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर रही हैंl इस फिल्म में बाद उन्होंने फिल्म सिंबा में अहम भूमिका निभाई थींl इस फिल्म में उनके अलावा फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की अहम भूमिका थींl

chat bot
आपका साथी