Anushka Sharma and Virat Kohli pics: अनुष्का शर्मा के फोटोशूट को देखकर विराट कोहली ने कही ये बात, देखें तस्वीरें

Anushka Sharma and Virat Kohli pics अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आई थींl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 07:54 AM (IST)
Anushka Sharma and Virat Kohli pics: अनुष्का शर्मा के फोटोशूट को देखकर विराट कोहली ने कही ये बात, देखें तस्वीरें
Anushka Sharma and Virat Kohli pics: अनुष्का शर्मा के फोटोशूट को देखकर विराट कोहली ने कही ये बात, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएनl पत्नी अनुष्का शर्मा के नए फोटोशूट को देखकर स्तब्ध हुए विराट कोहली, कहा नहीं मिल रहे शब्द। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने नए फोटोशूट से तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे पति विराट कोहली प्रभावित हुए हैं। अनुष्का ने अपने वोग मैगज़ीन फोटोशूट से दो तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैंl विराट ने कमेंट में इमोजीस शेयर किए है। अनुष्का ने लिखा, 'ठंडी हवा, स्थिर लहरें, मेरी त्वचा पर कुछ रेत, पीछे सूरज और नमकीन बाल, यह एक अच्छा दिन थाl'

अनुष्का इसमें नीले रंग की क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही है। अनुष्का की दूसरी तस्वीर एक समुद्र तट पर ली गई हैl फोटो पर कमेंट करते हुए विराट ने एक दिल और आग की इमोजी शेयर किया हैंl जबकि भूमि पेडनेकर और मौनी रॉय ने भी अग्नि इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है। दूसरी तस्वीर पर रकुल प्रीत सिंह और सान्या मल्होत्रा ने कमेंट किया हैं। अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज में व्यस्त हैं, जो वह भाई कर्णेश शर्मा के साथ चलाती है। इस साल की शुरुआत में अमेजन प्राइम वीडियो ने पाताल लोक सीरीज को रिलीज किया गया था और नेटफ्लिक्स के सीरीज बुलबुल को भी रिलीज किया गया था।

 

View this post on Instagram

For shore! 🌊 @vogueindia @anaitashroffadajania

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Jul 10, 2020 at 1:00am PDT

इन सीरीज का निर्माण अनुष्का शर्मा ने ही किया हैंl अनुष्का शर्मा ने अभिनय के बारे में एक साक्षात्कार में ग्राज़िया से कहा, 'मैं ऑटो पायलट पर थीं और यह थका देने वाला था। एक दौर था जब मैं एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रही थीं। मैंने ऐसे विकल्प बनाए जो जरूरी नहीं कि स्वस्थ हों। मुझे अन्य चीजों की कोशिश करने की जरूरत थी, जो कि उस अनुसूची में फिट नहीं थीं जिन्हें मैंने खुद को लंबे समय से आदी पाया था।'

 

View this post on Instagram

💛 @vogueindia @anaitashroffadajania

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Jul 10, 2020 at 4:34am PDT

अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आई थींl इस फिल्म में उनके उनके अलावा कटरीना कैफ की अहम भूमिका थींl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थींl 

chat bot
आपका साथी