लॉकडाउन के बीच वरुण धवन ऑनलाइन सीख रहे हैं योगा, देखें तस्वीरें

Varun Dhawan learning Yoga through online classes वरुण धवन एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ अपनी फिल्म कुली नंबर 1 का प्रचार करने में व्यस्त हो जाएंगे।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 08:09 AM (IST)
लॉकडाउन के बीच वरुण धवन ऑनलाइन सीख रहे हैं योगा, देखें तस्वीरें
लॉकडाउन के बीच वरुण धवन ऑनलाइन सीख रहे हैं योगा, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता वरुण धवन बिना किसी संदेह के बॉलीवुड के सबसे फिट कलाकारों में से एक हैं। वरुण अभिनेताओं के विपरीत अपने फिटनेस रूटीन के लिए अलग-अलग चीजें ट्राई करते रहते है ताकि वह यह सुनिश्चित कर सके कि वह हमेशा फिट रहे।

एमएमए के अलावा वरुण ने अपने दिमाग को शांत रखने, खुद को लचीला और फिट रखने के लिए योग का सहारा लिया। ऐसा लगता है वह कुछ समय के लिए जिम कम करेंगेl वरुण ने एक ऑनलाइन योगा क्लास में एनरोल किया है और उन्होंने गर्व से अपने आसनों को दर्शाने वाली एक तस्वीर शेयर की हैं। लॉकडाउन के दौरान वरुण प्रशंसकों को प्रेरणा भी दे रहे हैं जो उन्हें अपने सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान काम करने और फिट रहने के लिए चाहिए।

लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अभिनेता सारा अली खान के साथ अपनी फिल्म 'कुली नंबर 1' का प्रचार करने में लग जाएंगे। मूल रूप से मई रिलीज के लिए सेट फिल्म COVID-19 संकट के कारण टाल दी गई हैंl कोरोना के चलते पूरा देश लॉकडाउन में हैं। अपने काम की प्रतिबद्धताओं के अलावा वरुण प्रेमिका नताशा दलाल से शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों को लेकर भी खबरों में थें। दुख की बात यह है कि महामारी के चलते उनकी शादी को भी टालना पड़ गया हैं। वरुण धवन बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl

 

View this post on Instagram

Happy birthday 🥳 nata. I choose you over the ufc 💙

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on May 7, 2020 at 11:38pm PDT

वरुण धवन ने कई हिट फिल्में दी हैंl उनकी जोड़ी आलिया भट्ट के साथ पसंद की जाती हैंl दोनों कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैंl हालांकि उनकी फिल्म कलंक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थींl इस फिल्म में इन दोनों के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, कुनाल खेमू, आदित्य रॉय कपूर की अहम भूमिका थींl यह फिल्म करण जोहर के लिए भी एक झटका थींl इसमें संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी थेl इसके बाद भी यह फिल्म फ्लॉप हो गई थींl इस फिल्म का निर्माण करण जोहर की कंपनी ने किया थाl 

chat bot
आपका साथी