गलती से बन गया अभिनेता: महेश मांजरेकर

संजय गुप्ता की फिल्म शूट आउट एट वडाला में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर का कहना है कि मैं गलती से अभिनेता बन गया हूं।

By Edited By: Publish:Fri, 02 Mar 2012 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 02 Mar 2012 04:29 PM (IST)
गलती से बन गया अभिनेता: महेश मांजरेकर

मुंबई। संजय गुप्ता की फिल्म शूट आउट एट वडाला में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर का कहना है कि मैं गलती से अभिनेता बन गया हूं। यह सब संजय गुप्ता की वजह से ही हुआ है उन्होंने ही फिल्मी दुनिया से मेरा परिचय एक अभिनेता के रूप में करवाया।

संजय गुप्ता की फिल्म कांटे (2003) से फिल्मी दुनिया में कदम रख, मैं अब तक 20 से अधिक फिल्मों में काम कर चुका हूं। इसके अलावा फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया और वास्तव (1999), अस्तित्व (2000) और विरुद्ध (2005) का निर्देशन भी किया।

शूट आउट एट वडाला में मैं जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रानौत, तुषार कपूर और रॉनित राय के साथ काम कर रहा हूं। शूट आउट एट वडाला गैंग्स्टर मान्य सुर्वे पर आधारित कहानी हैं।

दोबारा फिल्म निर्देशन के संबंध में पूछने पर महेश ने कहा कि वह फिलहाल मराठी फिल्म, थियेटर और पुरस्कार समारोह में व्यस्त हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी