ऋतिक रोशन ने अपनी ही इस हिट मूवी का उड़ाया मजाक, जानें आखिर क्यों?

ऋतिक रोशन सुपर 30 और वॉर के बाद कृष 4 की तैयारियों में लग गए हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 12:50 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 12:50 PM (IST)
ऋतिक रोशन ने अपनी ही इस हिट मूवी का उड़ाया मजाक, जानें आखिर क्यों?
ऋतिक रोशन ने अपनी ही इस हिट मूवी का उड़ाया मजाक, जानें आखिर क्यों?

नई दिल्ली, जेएनएन। बालीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इंडस्ट्री में इंडस्ट्री में एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी हैं। ऋतिक रोशन हर फिल्म में अपने किरदार में ढलने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। लेकिन हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी ही एक हिट का मजाक उड़ाया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

We think #HrithikRoshan taking a dig at his #MainPremKiDiwaniHoon act is the coolest thing on the Internet right now! Full conversation goes live tomorrow on our Youtube channel: https://t.co/scCwRNZFpQ" rel="nofollow. Location Courtesy: @thejgstudio. pic.twitter.com/7TSOkD4yao— Film Companion (@FilmCompanion) January 5, 2020

 

View this post on Instagram

This one’s all about the iphone. #ShotonIPhonePro . Good morning !

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Nov 16, 2019 at 7:03pm PST

ऋतिक रोशन हाल ही में अपने ही एक किरदार को ट्रोल किया है। साल 2003 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'मैं प्रेम की दिवानी हूं' आई थी जिसमें उन्होंने 'प्रेम' का रोल निभाया था। लेकिन अपने भाई के प्यार के आगे अपने प्रेम को कुर्बान करने को तैयार हो जाता है। इस फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन ने खुद का मजाक उड़ाया। दरअसल, हाल ही में अनुपमा चोपड़ा के साथ इंटरव्यू के दौरान ऑडियन्स ने उनसे सवाल भी पूछे। ऋतिक से पूछा गया कि क्या आपको कभी ऐसा किरदार निभाने को कहा गया है जिसे लेकर आपने काफी कठिनाईयां महसूस की हों जो एक्टिंग के नजरिए से आपके लिए मुश्किल हो? और अगर ऐसा है तो आपने उस किरदार को निभाने के लिए कैसे तैयारी की? ऋतिक ने इस सवाल के जवाब में कहा कि एक कैरेक्टर है। मैं इस किरदार को ठीक से निभाने में बुरी तरह नाकाम रहा था। एक फिल्म थी 'मैं प्रेम की दीवानी हूं।'

 

View this post on Instagram

Mindful posing. #ilovetravelling see u soon #Rotterdam.

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Nov 16, 2019 at 8:32pm PST

बता दें ​कि ऋतिक के इस जवाब को सुनते ही की इस बात को सुन लोग हंसने लगते हैं। 'मैं प्रेम की दिवानी हूं' फिल्म में ऋतिक की अति-उत्साहित और ओवर ड्रैमेटिक एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जाता रहा है। इसके बाद ​ऋतिक ने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने एक बेहद खुश और काफी एनर्जेटिक शख्स का किरदार निभाया था। वो फिल्म करके एहसास हुआ कि इस तरह के किरदार मेरे लिए बिल्कुल नैचुरल नहीं हैं चाहे आपने इसके लिए कितने ही कठिन प्रयास क्यों ना किए हों। वहां बैठी ऑडियन्स ऋतिक की बात को सुन हंसने लगती हैं।

chat bot
आपका साथी