Hrithik Roshan की प्रेरणा पर Kriti Sanon ने अपनी मॉम के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट

कृति ने यह पोस्ट रितिक रोशन द्वारा शुरू किए गए माई सुपर टीचर ट्रेंड के तहत लिखी है। इस ट्रेंड का मकसद उन लोगों को याद करना है जिनका आपकी ज़िंदगी पर सबसे ज्यादा असर हुआ है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 07:15 PM (IST)
Hrithik Roshan की प्रेरणा पर Kriti Sanon ने अपनी मॉम के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट
Hrithik Roshan की प्रेरणा पर Kriti Sanon ने अपनी मॉम के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सनोन ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी मां को 'सुपर टीचर' कहा है।

कृति ने अपनी मां की तारीफ करते हुए लिखा, 'मुझे मेरे नोट्स तैयार करने से लेकर परीक्षा की तैयारी तक हर चीज में वे मेरी मदद करती थीं। आज मैं जिस जगह हूं, मेरे जो मूल्य हैं, वे सब उनकी वजह से ही है। मां परिवार की पहली लड़की थीं, जिन्होंने काम करना शुरू किया। वे प्रोफेसर बनीं, जबकि मेरे जन्म लेने के बाद पीएचडी की। वे दो किताबें भी लिख चुकी हैं।'

कृति ने यह पोस्ट रितिक रोशन द्वारा शुरू किए गए 'माई सुपर टीचर' ट्रेंड के तहत लिखी है। इस ट्रेंड का मकसद उन लोगों को याद करना है, जिनका आपकी ज़िंदगी पर सबसे ज्यादा असर हुआ है। रितिक बचपन में हकलाने की समस्या से ग्रसित थे, जिसे उनके दादा और स्पीच थेरेपिस्ट ने दूर किया था। रितिक ने उन्हें अपना सुपर टीचर बताया था। रितिक ने ख़ुद भी एक पोस्ट लिखकर इस बारे में बताया।

#MySuperTeacher has been my mom!From helping me with my notes & preparing me for my exams to all the values i stand by today, its all been her!She was the first girl in her family to start working, did her PhD after i was born, is a professor & has written 2 books! @GeetaSanon 🙌🏻 https://t.co/oEiERedPvf" rel="nofollow

— Kriti Sanon (@kritisanon) July 7, 2019

दरअसल, रितिक मैथमेटिशियन आनंद कुमार पर बनी फिल्म 'सुपर 30' में दिखाई देंगे, जो 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया। कृति की अगली फिल्म 'पानीपत' है, जो पानीपत की लड़ाई पर आधारित है। इस फ़िल्म कृति अर्जुन कपूर के साथ नज़र आएंगी।

chat bot
आपका साथी