Hrithik Roshan और Tiger Shroff के स्टंट के लिए दो दिन बंद था इस देश का मेन ब्रिज

Hrithik Roshan and Tiger Shroff Film War वॉर फिल्म की शूटिंग के लिए पुर्तगाल का एक मेन ब्रिज दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 09:20 AM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 09:20 AM (IST)
Hrithik Roshan और Tiger Shroff के स्टंट के लिए दो दिन बंद था इस देश का मेन ब्रिज
Hrithik Roshan और Tiger Shroff के स्टंट के लिए दो दिन बंद था इस देश का मेन ब्रिज

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है और 2 अक्टूबर को फिल्म भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। फिल्म तो अभी है, लेकिन लोग फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं और ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, ये एक्शन सीन शूट करना भी काफी मुश्किल भरा काम था और एक बार हाई स्पीड सीन के लिए पुर्तगाल के मेन ब्रिज को दो दिन तक बंद रखना पड़ा था।

जी हां, फिल्म में एक बेहद हाई स्पीड एक्शन सीक्वेंस है, जिसे शूट करने के लिए पुर्तगाल के ब्रिज को दो दिन तक बंद रखना पड़ा था। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा है कि एक बेहद हाईस्पीड एक्शन सीक्वेंस ऋतिक और टाइगर के बीच पोर्टो में प्लान किया था। उन्होंने बताया, 'इस सीन में टाइगर ऋतिक का पीछा करता है और इस हाई प्रोफाइल सीक्वेंस के चलते हमने पोर्टो के मेन ब्रिज को दो दिनों तक बंद करने के लिए प्रशासन से परमिशन ली थी।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

You’ll need your team to console you when this #WAR is won. @tigerjackieshroff. #TeamHrithik make some noise! #WarTrailer #HrithikvsTiger #TeamHrithik @_vaanikapoor_ @itssiddharthanand @yrf

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Aug 26, 2019 at 9:32pm PDT

वहीं आनंद ने वहां के स्थानीय प्रशासन की तारीफ की और उन्होंने बताया कि वहां के प्रशासन ने क्रू और कास्ट का सपोर्ट किया। निर्देशक आनंद ने कहा, 'हमें इस खतरनाक सीन को शूट करने के लिए क्लीयरेंस मिल गया था। हालांकि स्थानीय लोग काफी हैरान थे। उन्होंने कभी अपने शहर को लॉकडाउन हालात में नहीं देखा था और वे काफी उत्सुक थे कि आखिर हो क्या रहा है और वे देखना चाहते थे कि आखिर ऐसी कौन सी फिल्म है जिसके चलते उनका ब्रिज लॉक कर दिया गया है।'

बता दें कि इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और यह हिंदी के साथ कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। वॉर' के ट्रेलर में ऋतिक और टाइगर के बीच दमदार एक्शन दिखाया गया है। ट्रेलर की मानें तो इस फिल्म वो सब होगा जो फिल्म के नाम को जस्टिफाई करेगा। फिल्म में ऋतिक का नाम कबीर सिंह होगा, जबकि टाइगर खालिद का रोल निभाएंगे। 

chat bot
आपका साथी