लगातार काम करने से 29 साल के साउंड टेक्नीशियन की मौत, अक्षय-सिद्धार्थ ने जताया अफ़सोस

Nimish Pilankar Death सलमान ख़ान की फ़िल्म रेस 3 से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद हाउसफुल 4 और मरजावां जैसी फ़िल्मों में भी काम किया था।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 07:10 PM (IST)
लगातार काम करने से 29 साल के साउंड टेक्नीशियन की मौत, अक्षय-सिद्धार्थ ने जताया अफ़सोस
लगातार काम करने से 29 साल के साउंड टेक्नीशियन की मौत, अक्षय-सिद्धार्थ ने जताया अफ़सोस

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से एक दुखद ख़बर आयी है। 29 साल के साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर की हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत हो गयी। अक्षय कुमार ने इस पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है, वहीं ऑस्कर अवॉर्ड विनर साउंड डिज़ाइनर रेसुल पुकुट्टी ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है और फ़िल्म इंडस्ट्री से आगे आने की अपील की है। 

मामला सोशल मीडिया में उस वक़्त हाइलाइट हुआ, जब फ़िल्म पत्रकार से फ़िल्ममेकर बने खालिद मोहम्मद ने ट्वीट किया। खालिद ने निमिष की फोटो शेयर करके लिखा- साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर की मौत हो गयी है। ब्लड प्रेशर बढ़ा, जिससे ब्रेन हेमरेज हो गया। टक्नीशियन बॉलीवुड सिनेमा की रीढ़ होते हैं। लेकिन क्या किसी को परवाह है? यही वक़्त है, जब संगठन, निर्माता और स्टार स्वैग दिखाने के बजाए कुछ करें। 

खालिद के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रेसुल ने लिखा- शॉकिंग। स्टैंड लेने के लिए शुक्रिया। हम आपके साथ हैं। प्यारे बॉलीवुड, असली पिक्चर देखने के लिए हमें और कितने बलिदान देने होंगे। इसका जवाब हवा में तैर रहा है।

Shocking! @Jhajhajha thank you for taking a stand! We stand with you... Dear Bollywood, how many more sacrifices we need to see the real picture... “the answer my friend is blowing in the wind....” https://t.co/GZ4gsIzw7C" rel="nofollow

— resul pookutty (@resulp) November 24, 2019

मंगलावार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निमिष की अचानक हुई मौत पर दुख जताते हुए लिखा- यह ख़बर सुनकर बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं परिवार और उनके प्रति, जो दुखी हैं।

Extremely sad to hear this news. My heartfelt condolence to the family & loved ones in grief. RIP Nimish https://t.co/nwXmByHO0Y" rel="nofollow

— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 26, 2019

इससे पहले सोमवार को अक्षय कुमार ने निमिष असामयिक मौत पर अफ़सोस जताते हुए लिखा- निमिष पिलंकर के गुज़रने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वो भी इतनी कम उम्र में। इस मुश्किल घड़ी में मेरी भावनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

Very sad to learn about the passing away of Nimish Pilankar, that too at such a young age. My heart goes out to his family at this difficult time 🙏🏻— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 25, 2019

एक्टर विपिन शर्मा ने लिखा- कई टेक्नीशियन ओवरटाइम करते हैं और बहुत कम पैसा दिया जाता है। यह भयानक स्थिति है। बेरोज़गार होने के डर से वे चुप रहकर काम करते रहते हैं। कई दफ़ा उन्हें पूरा मेहनताना नहीं दिया जाता, जबकि वे पहले से ही कम पैसों में काम कर रहे होते हैं। 

Many techs work over time n rarely get paid for that. Its terrible. Afraid to loose work they stay quiet n keep working. Many times they may not get fully paid as well while they already accept to work for less money in the first place. Rest in Peace Nimish Pilankar. https://t.co/DdjHgXCeJb" rel="nofollow— Vipin Sharma 🇨🇦🎥🇮🇳 (@sharmamatvipin) November 24, 2019

बताया जाता है कि लगातार काम करते रहने की वजह से निमिष इस स्थिति में पहुंचे थे। उन्होंने सलमान ख़ान की फ़िल्म रेस 3 से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद हाउसफुल 4 और मरजावां जैसी फ़िल्मों में भी काम किया था। कुछ दिन पहले ही ख़बर आयी थी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को लगातार काम करने की वजह से कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। गहना एकता के शो गंदी बात में काम कर चुकी हैं। अब उनकी हालत में सुधार है।

chat bot
आपका साथी