Hostel Daze In Five Ponits: पांच प्वॉइंट में जानें कैसी है अमेंज़न प्राइम की नई वेब सीरीज़ 'हॉस्टल डेज़'

Hostel Daze In Five Ponits पांच प्वॉइंट में जानिए कैसी है टीवीएफ की नई वेब सीरीज़ हॉस्टेल डेज़। क्या है ख़ास जिसके लिए ऐसे देखना चाहिए?

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 08:26 AM (IST)
Hostel Daze In Five Ponits: पांच प्वॉइंट में जानें कैसी है अमेंज़न प्राइम की नई वेब सीरीज़ 'हॉस्टल डेज़'
Hostel Daze In Five Ponits: पांच प्वॉइंट में जानें कैसी है अमेंज़न प्राइम की नई वेब सीरीज़ 'हॉस्टल डेज़'

नई दिल्ली, जेएनएन। Hostel Daze In Five Ponit: अमेंज़न प्राइन वीडियो पर 'द वायरल फीवर' अपना कलेवर लेकर आया है। इस साल बेस्ट वेब सीरीज़ में से एक बनाने वाले 'कोटा फैक्टरी' के मेकर्स मिलकर हॉस्टल की कहानी लेकर आए हैं। इस वेब सीरीज़ में यूट्यूब के कई फेमस नाम मौजूद हैं। 13 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई इस वेब सीरीज़ के बारे में पांच प्वॉइंट जानते हैं...

1.शानदार एक्टिंग- पांच एपिसोड की इस वेब सीरीज़ में सबसे ख़ास बात है एक्टिंग। इस वेब सीरीज़ की जान भी एक्टिंग है। इसमें निखिल विजय को आप बार-बार स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। इसके अलावा बद्री, लव और शुभम कौर ने भी अच्छा काम किया है। वहीं, लीड रोल में आदर्श गौरव औसत नजर आए हैं। लेकिन अपने रोल के हिसाब से ठीक लगते हैं।

2.पुरानी कहानी- हॉस्टल को लेकर इससे पहले भी कई सारी सीरीज़ आ चुकी है। कॉलेज लाइफ और इंजीनियरिंग हॉस्टल को लेकर फ़िल्में भी आ चुकी हैं। ऐसे में कुछ ज्यादा दिखाने का स्कोप ख़त्म हो जाता है। वेब सीरीज़ की कहानी बहुत अपीलिंग नहीं लगती है।

3.नए जोक्स- एक्टिंग बाद सीरीज़ में कुछ अच्छा है, तो वह जोक्स। इस सीरीज़ में कुछ ऐसे जोक्स ने जो नए लगते हैं। ख़ासकर '500 रुपये की रोजर फ़ेडरर' जरूर याद रहेगी। इसके अलावा शुभम कौर की हरियाणवी भाषा भी आपको हंसाती नजर आएगी।

4. औसत डायरेक्शन- वैसे वेब सीरीज़ में डायरेक्शन और अच्छी हो सकती थी। कोटा फैक्टरी के डारेयक्टर राधव यहां अपना जलावा नहीं बिखेर पाते हैं। सीरीज़ गहराईयों में नहीं उतरती है, बिल्कुल ही ऊपर से चली जाती है। हो सकता बाकी मसाला अगले सीज़न के लिए बचाया गया हो, जिसे वजह इस सीज़न को ऐसा बनया गया है। सीरीज़ आखिर में वेब सीरीज़ अधूरी लगती है। अकांक्षा के किरदार को सही तरीके इस्तेमाल नहीं किया गया है।

5. बिंग वॉच सीरीज़- यह एक हल्की-फुल्की से वेब सीरीज़ है। जिसे एक बार में आराम से देखा जा सकता है। यह बिलकुल भी भारी नजर नहीं आती है। पांच एपिसोड की यह सीरीज़ कुल ढ़ाई घंटे की है। सीरीज़ काफी हंसाती है। कुल मिलकार एक टाइमपास वेब सीरीज़ है।

chat bot
आपका साथी