हिट एंड रन केस: कोर्ट में पेश हुए सलमान, अगली सुनवाई 28 अप्रैल को

साल 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान खान आज मुंबई के सेशंस कोर्ट में पेश हुए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2

By Edited By: Publish:Tue, 01 Apr 2014 12:14 PM (IST) Updated:Tue, 01 Apr 2014 12:14 PM (IST)
हिट एंड रन केस: कोर्ट में पेश हुए सलमान, अगली सुनवाई 28 अप्रैल को

मुंबई। साल 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान खान आज मुंबई के सेशंस कोर्ट में पेश हुए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।

इससे पहले इस मामले की सुनवाई 26 मार्च को होनी थी, लेकिन तीन गवाहों के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के चलते यह सुनवाई आज के लिए टल गई थी। आज सलमान खान खुद अदालत में पेश हुए थे। उन्हें देखने के लिए अदालत परिसर में भारी भीड़ जमा थी।

हिट एंड रन केस में कोर्ट ने दिसंबर 2013 में सलमान की याचिका पर फिर से ट्रायल का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि मामले की सुनवाई फिर से की जाएगी, क्योंकि गैर इरादतन हत्या के आरोप में एक्टर सलमान को गवाहों से जिरह करने का मौका नहीं दिया गया।

पढ़ें: सलमान के टीवी शो का इतना बुरा हाल

पढ़ें: धूम-4 में गियर दबा सकते हैं सलमान

chat bot
आपका साथी