Hazel Keech Workout Video: मां बनने के बाद हेजल कीच का बढ़ा वजन, जिम में जमकर बहा रही हैं पसीना, देखे वायरल वीडियो

Hazel Keech Workout Video एक्ट्रेस हेजल कीच की फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2022 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2022 08:56 PM (IST)
Hazel Keech Workout Video: मां बनने के बाद हेजल कीच का बढ़ा वजन, जिम में जमकर बहा रही हैं पसीना, देखे वायरल वीडियो
Hazel Keech Workout Video: हेजल कीच की फिल्में काफी पसंद की गई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Hazel Keech Workout Video: हेजल कीच ने युवराज सिंह से शादी की है और उन्होंने हाल ही में इस वर्ष जनवरी में एक बेटे को जन्म दिया हैl हालांकि इसके चलते उनका वजन बहुत बढ़ गया है और वह अब अपनी पुरानी फिगर को पाने के लिए जिम में कड़ी मेहनत कर रही हैंl हेजल कीच ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें जिम में जमकर कसरत करते हुए देखा जा सकता हैl

हेजल कीच को जिम में जमकर कसरत करते हुए देखा जा सकता है

हेजल कीच ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'बाउंस बैक पोस्ट बेबी? जी नहीं, मैं मेरी आ आंटे अमलापुरम बॉडी वापस लूंगीl' वीडियो में उन्हें एक ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट पहनकर वेट बॉल एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता हैl वहीं वीडियो में एक गाना भी चल रहा है जो 2012 में आई फिल्म मैक्सिमम का है, जिसमें उन्होंने आ आंटे अमलापुरम पर डांस किया थाl'

View this post on Instagram

A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial)

हेजल कीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

हेजल कीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैl कई लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैंl युवराज सिंह ने लिखा है, 'यो हेजी, गो हेजीl यह आपको करना हैl' आमिर खान की बेटी आयरा ने लिखा है, 'आपको यह करके दिखाना हैl' हेजल कीच ने युवराज सिंह से 2016 में शादी की हैl इस वर्ष जनवरी में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया हैl हेजल कीच फिल्म एक्ट्रेस हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl वह सलमान खान के साथ भी फिल्म में नजर आ चुकी हैl इसके अलावा उन्होंने आमिर खान की बेटी आयरा खान के प्ले में भी काम किया थाl

View this post on Instagram

A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial)

हेजल कीच अब वजन घटाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है

हेजल कीच का मां बनने के बाद वजन काफी बढ़ा हुआ है और अब वह इसे घटाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैl 

View this post on Instagram

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

View this post on Instagram

A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial)

chat bot
आपका साथी