'राम' का रोल करने के लिए अरुण गोविल को छोड़नी पड़ी ये आदत, होना पड़ा था फैंस के गुस्से का शिकार

बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल अपना जन्मदिन 12 जनवरी को मनाने हैं। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी उड़िया और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है लेकिन अरुण गोविल को सिनेमा में असली पहचान छोटे पर्दे के मशहूर और सुपरहिट पौराणिक सीरियल रामायण से मिली थी।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 08:35 AM (IST)
'राम' का रोल करने के लिए अरुण गोविल को छोड़नी पड़ी ये आदत, होना पड़ा था फैंस के गुस्से का शिकार
अरुण गोविल के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास किस्सा, तस्वीर: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल अपना जन्मदिन 12 जनवरी को मनाने हैं। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी, उड़िया और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन अरुण गोविल को सिनेमा में असली पहचान छोटे पर्दे के मशहूर और सुपरहिट पौराणिक सीरियल रामायण से मिली थी। इस सीरियल में उन्होंने भगवान राम का किरदार किया था। अपने इस किरदार से अरुण गोविल आज भी घर-घर में मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इस किरदार को करने के लिए अपनी एक आदत को छोड़ना पड़ा था।

दरअसल अरुण गोविल जब रामायण सीरियल की शूटिंग करते थे तो उस समय उन्हें सिगरेट पीने की लत थी। वहीं राम का किरदार करने की वजह से उन्हें अपनी इस आदत को छोड़ना पड़ा है। इस बात को अरुण गोविल ने खुद मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में बताया था। बीते साल कपिल शर्मा के शो में रामायण सीरियल के कलाकार राम (अरुण गोविल), सीता (दीपिका चिखलिया) और लक्ष्मण (सुनील लहरी) पहुंचे थे। इन सभी कलाकारों ने शो में पहुंचकर रामायण सीरियल से जुड़े कई किस्से साझा किए थे।

इस दौरान अरुण गोविल ने अपनी सिगरेट छोड़ने की आदत के बारे में भी बताया था। उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं एक बार साउथ में शूटिंग कर रहा था। उस समय सिगरेट बहुत पीता था। मैं एक कोने में जाकर परदे के पीछे कुर्सी डाल चुपचाप सिगरेट पी रहा था कि तभी कुछ लोग आकर दक्षिण भारतीय भाषा में मुझ पर चिल्लाने लगे। फिर मैंने शूटिंग के सेट पर मौजूद एक आदमी से कहा कि मुझे लग रहा है कि यह आदमी मुझे गाली दे रहे हैं, क्या आप बता सकते हैं कि यह लोग क्या कह रहे हैं।

अरुण गोविल ने आगे बताया था, 'उस आदमी ने मुझसे कहा कि आप सही कह रहे हैं कि यह लोग आपको गाली दे रहे हैं कि हम आपको भगवान समझते हैं और आप इस तरह के काम करते हैं।' उस दिन के बाद अरुण गोविल ने कभी सिगरेट नहीं पीने का फैसला किया, क्योंकि राम का किरदार निभाकर उनके कंधों पर एक नैतिक जिम्मेदारी भी आ गई है। इतना ही नहीं अरुण गोविल ने कपिल के शो में यह भी बताया कि रामायण सीरियल के बार फिल्म निर्माता उनके लायक उन्हें फिल्मों में रोल नहीं दे पा रहे थे।

अरुण गोविल ने कहा, 'राम का रोल करके बार मैं इतना मशहूर हो गया था कि अन्य रोल के लिए मुझसे निर्माता संपर्क ही नहीं करते थे। निर्माताओं को लगता था कि मुझे कमर्शियल फिल्म में देखना पब्लिक को अच्छा नहीं लगेगा। आज तक भी लोग मुझे राम के रूप में ही जानते और समझते हैं।' आपको बता दें कि निर्देशक रामानंद सागर का रामायण सीरियल साल 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। 

chat bot
आपका साथी