Happy Birthday Aishwarya Rai: पहले आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, एडमिशन लेकर छोड़ दी थी कॉलेज

Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन का आज जन्मदिन है और फिल्मों में मुकाम हासिल करने वाली ऐश्वर्या पहले आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 08:53 AM (IST)
Happy Birthday Aishwarya Rai: पहले आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, एडमिशन लेकर छोड़ दी थी कॉलेज
Happy Birthday Aishwarya Rai: पहले आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, एडमिशन लेकर छोड़ दी थी कॉलेज

नई दिल्ली, जेएनएन। आज बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन है, जिन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि मॉडलिंग में भी ऊंचाइयों को छुआ। भारत की पहली एक्ट्रेस, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और उन्होंने कई ऐसे कारनामे किए जो फिल्म जगत में किसी और एक्ट्रेस ने नहीं किए हैं। ऐश्वर्या के फिल्मों में आने की लाइफ के बारे में तो आप बहुत कुछ जानते हैं... उनकी उस जिंदगी के बारे में जो उन्होंने फिल्मी जगत में आने से पहले देखी थी...

ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म कर्नाटक के मंगलौर में एक तुलु परिवार में हुआ था। साल 1973 में 1 नवंबर को जन्मीं ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय आर्मी में बायोलॉजिस्ट थे। ऐश्वर्या का परिवार बाद में मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। स्कूल के दिनों में ऐश्वर्या का रुझान मेडिसिन की पढ़ाई की तरफ ज्यादा था और उनका पसंदीदा सब्जेक्ट जुलोजी था। क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या जब नौवीं क्लास में ही थीं तभी वो एक टीवी विज्ञापन में नजर आ चुकी थीं।

 

View this post on Instagram

✨🌈DolceVita💖🌟

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Oct 31, 2019 at 3:46am PDT

उसके बाद उन्होंने आर्टिटेक्ट बनने का भी मन बनाया और इसकी पढ़ाई के लिए उन्होंने कॉलेज में दाखिला भी लिया। इसके लिए उन्होंने रचना संसद अकेडमी में एडमिशन लिया था, लेकिन उसके बाद उनका ध्यान मॉडलिंग की ओर आकर्षित हो गया और उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग में बनाना ठीक समझा। उनका करियर उस वक्त पूरी तरह 1994 में बदल गया।

 

View this post on Instagram

✨💝Watch this space!Something truly delicious is about to tantalise your tastebuds❤️The new taste of chocolate ✨🍫✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Sep 28, 2019 at 5:10am PDT

साल 1994 वो साल है, जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'मिस वर्ल्ड' का खिताब जीता था और कहा जाता है कि वो अभी भी सबसे खुबसूरत मिस वर्ल्ड में से एक हैं। ऐश्वर्या पहली ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस और दूसरी भारतीय हैं, जिन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया था। इससे पहले भारत की ओर से रिता फारिया ने 1966 में यह खिताब जीता था, लेकिन उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं रखा। उसके बाद उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म इरुवार से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद अपने करियर में उन्होंने कई ऊंचाइयों को छुआ और बॉलीवुड के सभी दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया।

chat bot
आपका साथी