अपनी की गई फ़िल्मों के लिए कभी कोई पछतावा नहीं हैं- तब्बू

तब्बू का कहना है कि वो किसी भी फ़िल्म को साइन करने से पहले ये ज़रूर सोचती हैं कि उन्हें उस फ़िल्म के लिए पैसे तो मिल रहे हैं न?

By Shikha SharmaEdited By: Publish:Sun, 05 Nov 2017 01:34 PM (IST) Updated:Mon, 06 Nov 2017 10:47 AM (IST)
अपनी की गई फ़िल्मों के लिए कभी कोई पछतावा नहीं हैं- तब्बू
अपनी की गई फ़िल्मों के लिए कभी कोई पछतावा नहीं हैं- तब्बू

मुंबई। हाल ही में फ़िल्म 'गोलमाल अगेन' में दिखाई दी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने इस फ़िल्म में अपने पुराने किरदारों की तुलना में बहुत अलग किरदार निभाया था और अच्छी बात यह है कि लोगों ने भी उन्हें इस किरदार में बहुत पसंद किया था। वैसे, तब्बू का कहना है कि उन्हें हॉरर कॉमेडी हमेशा से करनी थी और यही वजह है इस फ़िल्म को साइन करने की। लेकिन इन सब के अलावा तब्बू का कहना है कि वो किसी भी फ़िल्म को साइन करने से पहले ये ज़रूर सोचती हैं कि उन्हें उस फ़िल्म के लिए पैसे तो मिल रहे हैं न?

जी हां, तब्बू ने पहले मज़ाक में कहा कि वो किसी भी फ़िल्म को साइन करने से पहले पैसों के बारे में सोचती हैं पर इसके बाद उन्होंने इसके पीछे अपना लॉजिक बताया और कहा, "पैसा सच में मैटर करता है और वो भी सीरियस नोट पर। हां, यह भी ज़रूरी है कि आपको क्या ऑफर किया जा रहा है।" जब तब्बू से पूछा गया कि क्या वो अब भी अपनी पुरानी फ़िल्मों को देखती हैं? तो, उन्होंने कहा, "हां मैं देखती हूं और कभी कभी सोचती हूं कि क्या मैं ऐसी एक्टिंग भी कर सकती हूं?"

यह भी पढ़ें: 'शादी में ज़रूर आना': राजकुमार राव ने अपनी शादी को लेकर कही यह बात

तब्बू ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी पुरानी फ़िल्मों और उनके निभाए गए किरदारों के लिए कोई पछतावा नहीं हैं। उन्होंने अपने हर किरदार को बहुत एन्जॉय किया है। आपको बता दें कि तब्बू को अपने सभी किरदारों में से फ़िल्म 'हु तू तू' और 'चीनी कम' का किरदार बहुत पसंद हैं। तब्बू का मानना है कि मैं सिनेमा का हिस्सा हूं मगर रियल लाइफ में मैं नॉन-सिनेमा पर्सन हूं।

chat bot
आपका साथी