Bhojpuri Films: निरहुआ की माई से लेकर पवन सिंह की बेवफा सनम तक, ये 14 भोजपुरी फिल्म होगी जिओ सिनेमा पर रिलीज

Bhojpuri Films Jio Studios पवन सिंह (Pawan Singh) से लेकर निरहुआ दिनेश लाल यादव (Nirahua Dinesh Lal Yadav ) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्में अब जिओ सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है ।

By Aditi YadavEdited By: Publish:Mon, 15 May 2023 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 15 May 2023 11:28 PM (IST)
Bhojpuri Films:  निरहुआ की माई से लेकर पवन सिंह की बेवफा सनम तक, ये 14 भोजपुरी फिल्म होगी जिओ सिनेमा पर रिलीज
Bhojpuri Films, Jio Studios, Photo Credit Social Media

नई दिल्ली, जेएनएन। Bhojpuri Films Jio Studios: हिंदी, मराठी, गुजराती और बंगाली भाषाओं में अपने कंटेंट की सफल घोषणा के बाद अब जिओ सिनेमा ने भोजपुरी कंटेंट को भी ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा की है। जी हां अब भोजपुरी स्टार्स की फिल्मों को जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है।

इसमे पवन सिंह (Pawan Singh) से लेकर निरहुआ दिनेश लाल यादव (Nirahua Dinesh Lal Yadav) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) समेत कई स्टार्स की फिल्में शामिल होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि कब और कौन सी फिल्मों को देख सकते है।

जिओ सिनेमा पर देखे भोजपुरी फिल्में

दरअसल, खेसारी लाल यादव, प्रदीप पांडे चिंटू, पवन सिंह और निरहुआ दिनेश लाल यादव समेत अन्य भोजपुरी स्टार्स की फिल्मों को जियो सिनेमा से रिलीज किया जाएगा। निर्माता अभय सिन्हा (यशी फिल्म्स) और निशांत उज्ज्वल (रेणु विजय) ने हाथ मिलाया है। इनकी बेहतरीन फिल्मों को 16 मई से रिलीज किए जाने का सिलसिला शुरू किया जाएगा।

14 फिल्में होंगी रिलीज

इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि 14 फिल्में शामिल है, जिन्हें कल से रिलीज किया जाएगा। मंगलवार यानी 16 मई को निरहुआ की मशहूर फिल्म ‘माई’ (Maai) रिलीज होगी। इस फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे लीड रोल में है।

24 मई को रिलीज होगी पवन सिंह की फिल्म

‘माई’ के बाद 24 मई को पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘बेवफा सनम’ रिलीज होगी। इसमें पवन सिंह, एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ लीड रोल में नजर आएंगे।

4 जून को होगी रिलीज खिलाड़ी

एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू की आने वाली फिल्म ‘खिलाड़ी’ 4 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा साजन रे झूठ मत बोलो, तुझे देखा तो ये जाना सनम, तू तू मैं मैं, सनम मेरे हमराज, सुरक्षा, अतीत-एक प्रेम कहानी, आज फिर जीने की तमन्ना है, पिया परदेसिया, दो बिहारी सब पे भारी, लंदन जाके फंस गया यार, देश में निकला होगा चांद और कभी खुशी कभी गम फिल्में शामिल है।

chat bot
आपका साथी