बच्चन परिवार में पड़ी दरार, जलसा में नहीं रहेंगी ऐश्वर्या?

टीवी सीरियलों में दिखने वाली सास-बहू की कहानी अब ब'चन परिवार में भी दोहराने लगी है, वैसे तो बहू ऐश्वर्या राय और सास जया ब'चन के बीच सब कुछ ठीक नजर आता है, लेकिन अब ब'चन परिवार में दरार पड़ने की खबरें आ रही हैं। इन दिनों ऐश अपनी सास ने नाराज हैं और जलसा से अलग रहना चाहती हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 27 Nov 2013 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2013 11:08 AM (IST)
बच्चन परिवार में पड़ी दरार, जलसा में नहीं रहेंगी ऐश्वर्या?

मुंबई। टीवी सीरियलों में दिखने वाली सास-बहू की कहानी अब बच्चन परिवार में भी दिखाई दे रही है, वैसे तो बहू ऐश्वर्या राय और सास जया बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नजर आता है, लेकिन अब बच्चन परिवार में दरार पड़ने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ऐश अपनी सास ने नाराज हैं और जलसा से अलग रहना चाहती हैं।

सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों से ऐश और जया के बीच नाराजगी पनपती दिखाई दे रही है। अपनी सास की ज्यादा दखलअंदाजी से परेशान ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार से अलग होने का फैसला ले लिया है। वैसे तो जब भी वे दोनों पब्लिक के सामने आते हैं, लगता है इन दोनों सास-बहू की जोड़ी से बेस्ट कोई नहीं है, लेकिन अंदर की बात कुछ और ही है। ऐश्वर्या अपना जीवन अपने हिसाब से जीना चाहती हैं, लेकिन जया बच्चन चाहती हैं कि बहू उन्हें हर बात बताएं, जो ऐश के लिए संभव नहीं हो पा रहा है।

पढ़ें : नाती के जन्मदिन बिग बी को याद आया दिल्ली में बिताया वक्त

गौरतलब है कि साल 2007 में जब ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी हुई थी, तब से वे दोनों जलसा में ही रहते हैं। बच्चन परिवार में ऐसा भी कुछ हो सकता है, इस पर यकीन करना जरा मुश्किल है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी