रिअल सीन नजर आया 'आंखों देखी' में

मुंबई। एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडयूसर रजत कपूर की आगामी फिल्म 'आंखों देखी' एक 55 साल के बूढ़े व्यक्ति बाबूजी की कहानी है और इसका एक सीन वास्तविक जिन्दगी से प्रेरित है। जुहू सर्कल पर एक व्यक्ति कृष्णा दास ट्रैफिक सिग्नल पर एक बोर्ड लेकर खड़ा होता है जिसे वहां आते-जाते लोग इस वजह से पहचानने लगे हैं। उसने बोर्ड पर यही लिखा है 'अपने

By Edited By: Publish:Sat, 22 Feb 2014 12:09 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2014 12:14 PM (IST)
रिअल सीन नजर आया 'आंखों देखी' में

मुंबई। एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडयूसर रजत कपूर की आगामी फिल्म 'आंखों देखी' एक 55 साल के बूढ़े व्यक्ति बाबूजी की कहानी है और इसका एक सीन वास्तविक जिन्दगी से प्रेरित है। जुहू सर्कल पर एक व्यक्ति कृष्णा दास ट्रैफिक सिग्नल पर एक बोर्ड लेकर खड़ा होता है जिसे वहां आते-जाते लोग इस वजह से पहचानने लगे हैं। उसने बोर्ड पर यही लिखा है 'अपने धर्म पर चलो, सबसे प्रेम करो'।

रजत की फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे एक्टर संजय मिश्रा ने फिल्म में कुछ इसी तरह इस सीन को उठाया है। वे भी एक बोर्ड लेकर खड़े होते हैं जिस पर लिखा गया है 'सब कुछ यहीं है आंखे खोलकर देखो।'

फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी।

chat bot
आपका साथी