पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर इस एक्टर का फूटा गुस्सा, लिखा, '#FreeKashmirFromJihad'

Ranvir Shorey slams Pakistan for Violating Ceasefire कुछ समय पहले कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हाजीपीर पर भारत-पाकिस्तान के बीच गोलाबारी हुई है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 10:09 PM (IST)
पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर इस एक्टर का फूटा गुस्सा, लिखा, '#FreeKashmirFromJihad'
पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर इस एक्टर का फूटा गुस्सा, लिखा, '#FreeKashmirFromJihad'

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने उरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पाकिस्तान पर हमला किया। अभिनेता ने ट्वीट कर कश्मीर पर हमला करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। चूंकि सीमा पार से उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में गोलीबारी की खबरें सुर्खियों में हैl फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी उन कलाकारों में शामिल है, जिन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है।

गोलाबारी के एक ट्विटर वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए रणवीर ने उन्हें 'पाकिस्तान समर्थित इस्लामी जिहादी ’कहा। अभिनेता ने हमलावरों पर गुस्सा व्यक्त करते हुए इंच, इंच हत्या कर खूबसूरत कश्मीर और लोगों को बर्बाद करने का आरोप लगाया। जिहाद से मुक्त कश्मीर हैशटैग का उपयोग भी किया। उन्होंने लिखा, ' इंच, इंच पर हत्या, पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक जिहादियों ने कश्मीर की खूबसूरत भूमि और लोगों को बर्बाद कर दिया हैं। #FreeKashmirFromJihad'

Inch by inch, murder by murder, Pakistan backed Islamic jihadis are laying to waste the beautiful land and people of Kashmir. #FreeKashmirFromJihad https://t.co/JoKfKeCmIC" rel="nofollow

— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 12, 2020

कुछ समय पहले कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हाजीपीर पर भारत-पाकिस्तान के बीच गोलाबारी हुई है। पाकिस्तानी सेना की ओर से मोर्टार के गोले और गोलियों की अंधाधुंध गोलीबारी शुक्रवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। हमले में एक 30 वर्षीय महिला और एक किशोर की मौत हो गई। न केवल रक्षा चौकियों को, बल्कि आवासीय क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गयाl बारह परिवारों को पास के सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार इलाके के कुछ बच्चों को भूमिगत बंकरों में ले जाया गया था। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इसी सप्ताह की शुरुआत में कश्मीर में हुई एक और घटना से बॉलीवुड कलाकारों में गुस्सा था।

 

View this post on Instagram

and the recent brutal killing of Ajay Pandit. . . . . . #KanganaRanaut #Kashmir #AjayPandit

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Jun 10, 2020 at 3:33am PDT

कश्मीरी पंडित और सरपंच अजय पंडिता की मौत पर कंगना रनौत, अनुपम खेर और अशोक पंडित ने तीखे शब्दों में निंदा की थीं। कंगना ने कहा, 'कश्मीरी पंडितों को राज्य में वापस भेज दिया जाना चाहिए। उन्हें जमीन सही तरीके से सौंपना चाहिए। न्याय किया जाना चाहिए और अजय पंडिता के बलिदान को बेकार नहीं जाने दिया जाना चाहिए।'

Deeply saddened & angry at the merciless killing of the lone #KashmiriPandit sarpanch #AjayPandita in Anantnag yesterday. My heartfelt condolences to his family. There is an obvious silence from the usual suspects who cry their heart hoarse otherwise. #JusticeForAjayPandita pic.twitter.com/5TnLpABOh2— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 9, 2020

वहीं अनुपम खेर ने कहा, 'कल अनंतनाग में कश्मीरी पंडित और सरपंच अजय पंडिता की निर्मम हत्या पर गहरा दुःख और गुस्सा है। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। कुछ सामान्य लोगों में एक स्पष्ट चुप्पी है, अन्यथा जो नकली रोना रोते हैं। #JusticeForAjayPandita'

chat bot
आपका साथी