Exclusive: विवेक अोबेरॉय बोले प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया भारत को Brand

विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'बैंक चोर' 16 जून को रिलीज़ होगी। इसमें वो पुलिस अफसर बने हैं।

By Rahul soniEdited By: Publish:Wed, 31 May 2017 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 31 May 2017 03:42 PM (IST)
Exclusive: विवेक अोबेरॉय बोले प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया भारत को Brand
Exclusive: विवेक अोबेरॉय बोले प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया भारत को Brand

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपनी आने वाली फिल्म 'बैंक चोर' को लेकर जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

एक्टर विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म 'बैंक चोर' है। इसको लेकर जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए विवेक ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने में सफल हुआ है और एक ब्रांड बनकर उभरा है। विवेक ने कहा कि यह सरकार जमीनी स्तर पर उतरकर काम कर रही है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वाकया भी बताया कि पिछले दिनों वो लंदन में हुए एक कार्यक्रम में गए थे। इस कार्यक्रम में देश और विदेश से कई बड़े लोग भी आये थे और उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि भारत देश को अब बहुत गंभीरता से लिया जाने लगा है। यहां पर लोग इस तरह की बातें करते पाए गये की पैसा तो बहुत पड़ा है लेकिन मौके सिर्फ भारत में ही दिख रहे हैं। इतना ही नहीं विवेक ने यह भी बताया कि अब सरकार पैसा लगाने वालों से यह भी पूछती है कि आप पैसा लगाने के अलावा कितनी टेक्नोलॉजी लेकर आयेंगे? कितने भारतीयों को नौकरी देंगे? और कितना देश में बने सामान का उपयोग करेंगे?

यह भी पढ़ें: असल जिंदगी में धूम्रपान नहीं करने वाले विवेक ने ठुकरा दिया था सिगरेट ब्रांड के प्रमोशन वाला Award

इस मौके पर विवेक ने यह भी कहा कि हाल ही में उनकी मुलाकात नितिन गडकरी से हुई थी, जिन्होंने उन्हें बताया कि उनकी मिनिस्ट्री इन दिनों हर रोज 28 किलोमीटर रोड़ बना रही है जबकि उनका इरादा जल्द इसे 40 किलोमीटर रोजाना करना है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'बैंक चोर' 16 जून को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन बम्पी ने किया है। 

chat bot
आपका साथी