राजकुमार राव और श्रुति हासन बोल रहे हैं 'जय मां', आप भी देखिए

फिल्म 'बहन होगी तेरी' 26 मई को रिलीज़ होगी। यह कॉमेडी रोमांटिक फिल्म होगी।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 06:19 PM (IST)
राजकुमार राव और श्रुति हासन बोल रहे हैं 'जय मां', आप भी देखिए
राजकुमार राव और श्रुति हासन बोल रहे हैं 'जय मां', आप भी देखिए

मुंबई। सिद्दार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'बार बार देखो' का सुपरहिट सॉन्ग 'काला चश्मा' आपने जरूर सुना और देखा होगा। अब इसके म्यूजिक राइमिंग की तर्ज पर नवरात्री स्पेशल सॉन्ग तैयार किया गया है जिसका टीजर रिलीज़ भी हो चुका है। 

अगर सुपरहिट सॉन्ग 'काला चश्मा' के म्यूजिक पर ही आपको नवरात्र स्पेशल सॉन्ग सुनने को मिले तो शायद आपको यह पसंद आए। तो आपको बता दें कि, एेसा ही कुछ किया गया है। फिल्म 'बहन होगी तेरी' में काला चश्मा सुपरहिट सॉन्ग की तर्ज पर नवरात्र स्पेशल सॉन्ग तैयार किया गया है। 'जय मां' टाइटल के इस सॉन्ग का हालही में टीजर भी आ चुका है। इसमें राजकुमार राव और श्रुति हासन को आप देख सकेंगे। आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही राजकुमार राव की फिल्म 'ट्रेप्ड' रिलीज़ हुई थी। सिंगर्स साहिल सोलंकी और ज्योतिका तांगरी ने सॉन्ग को आवाज दी है। 

Exclusive : फिल्म रिलीज़ से पहले ही तापसी पन्नू को इस खिलाड़ी ने दे दिए 10 में से 10 Number

A new twist to the hugely popular #KaalaChashma... Teaser of #JaiMaa from #BehenHogiTeri. https://t.co/35n2C94atS

— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2017

फिल्म 'बहन होगी तेरी' 26 मई को रिलीज़ होगी। यह कॉमेडी रोमांटिक फिल्म होगी।

chat bot
आपका साथी