कोरोना वायरस के चलते विकी कौशल, चित्रांगदा सिंह, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक की बिल्डिंग हुई सील

vicky kaushal Krushna Abhishek and Chitrangada Singh building sealed बिल्डिंग में 11 साल की लड़की कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 06:36 PM (IST)
कोरोना वायरस के चलते विकी कौशल, चित्रांगदा सिंह, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक की बिल्डिंग हुई सील
कोरोना वायरस के चलते विकी कौशल, चित्रांगदा सिंह, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक की बिल्डिंग हुई सील

नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड कलाकारों का पसंदीदा निवास स्थान ओबेरॉय स्प्रिंग्स कॉम्प्लेक्स सीलकर दिया गया हैंl बिल्डिंग की एक विंग में COVID-19 का मामला मिला हैl कई बॉलीवुड और तेलुगु कलाकार अपनी बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्रिंग्स कॉम्प्लेक्स से बाहर नहीं निकल पा रहे हैंl

इसके पीछे कारण यह है कि 11 साल की लड़की कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैंl इस बिल्डिंग में 17 बॉलीवुड से जुड़े कलाकार रहते हैं, जो बिल्डिंग के तीनों विंग्स A, B और C में रहते हैं। उन 17 लोगों की सूची इस प्रकार है: विक्की कौशल, चित्रांगदा सिंह, चाहत खन्ना, अहमद खान, सपना मुखर्जी, राजकुमार राव-पत्रलेखा, राहुल देव-मुग्धा गोडसे, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, नील नितिन मुकेश, आनंद एल. राय, अर्जन बाजवा, विपुल शाह और प्रभुदेवा शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

In 3... 2... 1... . . #BhootOnPrime #watchnow @primevideoin

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on Apr 21, 2020 at 11:45am PDT

इस बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हुए कश्मीरा कहती हैं, 'यहां परिस्थिति बहुत तनावपूर्ण है।" कश्मीरा सी-विंग में नहीं रहती है और डॉक्टर के परिवार को भी नहीं जानती है लेकिन इस बात की पुष्टि करती है कि कॉम्प्लेक्स के नियम बेहद सख्त हो गए है जिनका पालन तालाबंदी के दौरान किया जाना हैंl  एक इमारत की विंग को सील कर दिया गया है। ईमानदारी से, हम हमेशा लॉकडाउन के आदेशों का पूरी तरह से पालन कर रहे थे।'

 

View this post on Instagram

Such a wonderful moment 😋when u arrive home after long hectic schedule and u see these munchkins running at the door to receive u 🤗Pure love ❤️ hugging u and happy that u home. Today I really felt that fatherly love ❤️ from these two thank u god for such beautiful kids 🎉

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on Nov 11, 2019 at 9:56am PST

कश्मीरा और कृष्ण के पास एक स्टाफ सदस्य है जो लॉकडाउन के पहले दिन से उनके साथ रह रहा हैं, लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं है क्योंकि उनके दो बच्चे हैं। कृष्णा जो हमेशा एक बिंदास पति और पिता रहे हैं, अब खाना बना रहे हैं। कश्मीरा कहती हैं, 'वह पूरा भोजन पकाते हैं।' दूसरी ओर कश्मीरा बच्चों को नहला रही है और उनके साथ खेल रही है। कश्मीरा ने आगे कहा, 'हम दोनों बच्चों को खिलाते हैं।'

 

View this post on Instagram

#dubaikasheikh #alhabibi #bananashake #aaichagaavat #marnebhidoyaaron #krushnaabhishek #kashmirashah #comedy #kapilsharmashow #sapnabeautyparlour #losangeles #california #nalasopara

A post shared by Ankur Solanki (@iankursolanki) on Dec 28, 2019 at 6:58pm PST

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रभाव मुंबई शहर में सबसे ज्यादा पड़ा हैं और अब तक इस शहर से कई लोग इसके चपेट में आ चुके हैंl कईयों को सेल्फ-आइसोलेशन में भी रखा गया हैंl 

chat bot
आपका साथी