Hrithik Roshan की ‘Super 30’ फिर मुश्किल में, रिलीज पर लटकी तलवार

फिल्म Super 30 बिहार के प्रतिभाशाली गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर बनी हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 07:05 AM (IST)
Hrithik Roshan की ‘Super 30’ फिर मुश्किल में, रिलीज पर लटकी तलवार
Hrithik Roshan की ‘Super 30’ फिर मुश्किल में, रिलीज पर लटकी तलवार

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Hrithik Roshan की फिल्म ‘Super 30’ की मुश्किलें समाप्त होती नजर नहीं आ रही हैंl जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही हैl फिल्म को लेकर कुछ नया विवाद सामने आते जा रहे हैंl अब फिल्म इस फिल्म के असली आनंद कुमार के कारण चर्चा में हैंl आनंद कुमार पर बनी इस बायोपिक से नाराज चार आईआईटी छात्रों ने संस्थान से पढ़कर निकले 2018 बैच के उन छात्रों के नाम मांगे हैंl जिन्हें आनंद कुमार के कारण IIT में दाखिला मिला हैंl यह फिल्म बिहार के प्रतिभाशाली गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर बनी हैंl

 

View this post on Instagram

मैथमैटिक और ज़िन्दगी में क्या फ़र्क़ है ? . . कोई फ़र्क़ नहीं.. . . दोनो problems से भरपूर हैं।. . . इसीलिए थोड़ा मुस्कुराओ. मन में formula बनाओ.. और हर समस्या का समाधान पाओ. . . समस्या और समाधान के बीच में ही आनंद छिपा है। . . #BeAStudentForLife #Super30

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Jun 11, 2019 at 1:30am PDT

अब गुवाहाटी हाई कोर्ट ने आनंद कुमार को आईआईटी के चार छात्रों अविनाश बरो, विकास दास, मोंजित डोले और धनीराम तॉ द्वारा फाइल की गई जनहित याचिका का उत्तर देने के लिए नोटिस भेजा हैं, जिसका उत्तर देने में आनंद कुमार विफल रहे हैंl छात्रों के वकील अमित गोयल ने एक मुलाकात में बताया कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए तर्क आम जनता को गलत संदेश दे रहे हैं और इस फिल्म में आनंद कुमार को एक नायक के तौर पर प्रस्तुत किया गया हैl

यह भी पढ़ें: Doctors Strikes: डॉक्टरों के बंद के समर्थन में आगे आईं यह Actress, मीडिया से किए तीखे सवाल

फिल्म के ट्रेलर के अनुसार आनंद कुमार गरीब बच्चों को पढ़ाकर आईआईटी में दाखिला लेने में सहायता करते हैं और यह फिल्म आनंद कुमार के संघर्ष की कहानी को बताती है, जोकि सरासर गलत हैl इसके अलावा छात्रों का कहना है कि आनंद कुमार की बायोपिक में कई तर्क गलत हैंl जोकि दुर्भावना से प्रेरित हैंl इसके चलते नाराज छात्र न्यायालय में फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग कर सकते हैंl यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होनी हैंl इसके पहले फिल्म के निर्देशक Vikas Bahl पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था और उन्हें अभी हाल ही में एक कमेटी द्वारा क्लीन चिट मिली थीl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी