ड्रीमगर्ल ने महालक्ष्मी बनकर मोह लिया सबका मन

ड्रीमगर्ल ने इंदौर में जमाया रंग और खूब तालियां बंटोरी। अपनी नृत्य कला से अॉडियंस को किया मंत्र-मुग्ध।

By Rahul soniEdited By: Publish:Wed, 01 Mar 2017 03:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Mar 2017 04:04 PM (IST)
ड्रीमगर्ल ने महालक्ष्मी बनकर मोह लिया सबका मन
ड्रीमगर्ल ने महालक्ष्मी बनकर मोह लिया सबका मन

मुंबई। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के 10वें दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव के मौके पर ख्यात अभिनेत्री और नृत्यांगना व सांसद हेमा मालिनी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। यहां पर मौजूद लोग ड्रीमगर्ल के नृत्य और रूप को देख मंत्र मुग्ध हो गए।

हेमा मालिनी ख्यात अभिनेत्री होने के साथ-साथ प्रसिद्ध नृत्यांगना भी हैं। समय-समय पर वे अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करती रहती हैं। एेसा ही कुछ हुआ इंदौर में जब वहां पर उन्होंने महालक्ष्मी का रूप धारण किया। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के 10वें दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव के अवसर पर मंगलवार की शाम हेमा मालिनी ने प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के लिए उन्होंने लक्ष्मी का रूप धारण किया था। यह महालक्ष्मी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति थी। इसमें देवी लक्ष्मी की विभिन्न लीलाओं पर आधारित यह प्रस्तुति करीब सवा घंटे तक चली। आपको बता दें कि, इस प्रस्तुति से पहले हेमा वहां स्टूडेंट्स से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने यंगस्टर्स से कहा कि, आपके बीच आकर मैं उम्र से दस साल पीछे चली गई।

Exclusive : विद्या का मानना है जो बॉलीवुड में होता है वही ऑस्कर में भी हुआ

ड्रीमगर्ल ने इंदौर में जमाया रंग और खूब तालियां बंटोरी। अपनी नृत्य कला से अॉडियंस को किया मंत्र-मुग्ध।

हेमा मालिनी ने अपनी प्रस्तुति से पहले वहां मौजूद यंगस्टर्स से बातचीत की। 

डीएवीवी, इंदौर के 10वें दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में ड्रीम गर्ल की परफॉर्मेंस। 

chat bot
आपका साथी