'अकेली घर से बाहर न निकले महिलाएं'

अभिनेत्री और भाजपा नेता हेमा मालिनी ने महिलाओं को नसीहत दी है कि अगर खुद को सुरक्षित रखना है तो कभी भी अकेले घर से बाहर न निकलें। हेमा का यह अजीबो-गरीब बयान मुंबई की गैंगरेप की घटना के बाद आया है।

By Edited By: Publish:Thu, 29 Aug 2013 10:32 AM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2013 10:38 AM (IST)
'अकेली घर से बाहर न निकले महिलाएं'

नई दिल्ली। अभिनेत्री और भाजपा नेता हेमा मालिनी ने महिलाओं को नसीहत दी है कि अगर खुद को सुरक्षित रखना है तो कभी भी अकेले घर से बाहर न निकलें। हेमा का यह अजीबो-गरीब बयान मुंबई की गैंगरेप की घटना के बाद आया है।

हेमा मालिनी से जुड़ी सभी खबरें सिर्फ एक क्लिक करके पढ़ें

हेमा से पुणे में गैंगरेप पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने यह विचित्र बयान दिया। हेमा ने कहा, 'महाभारत में द्रौपदी को बचाने के लिए तो कृष्ण आ गए थे, लेकिन आज के समाज में इतने आध्यात्मिक लोग नहीं है कि आपको बचाने कोई आएगा। आपको खुद अपनी हिफाजत करनी होगी।'

हेमा का कहना है कि पुलिस और सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए और उपाय करने होंगे, लेकिन खुद महिलाओं को भी अपनी सुरक्षा के लिए ज्यादा सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अकेले घर से बाहर कहीं भी नहीं जाना चाहिए क्योंकि कोई भी उन्हें चंगुल में फंसा सकता है। उनके मुताबिक, मुंबई की शक्ति मिल की गैंगरेप की घटना हम सबके लिए एक सबक है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी