Diwali 2019: बॉलीवुड में एश्वर्या से लेकर माधुरी के इन गानों में मिली दिवाली की झलक, देखें यहां

Diwali 2019 आज दिवाली के शुभ अवसर पर देखिए दिवाली पर फिल्माए गए और दिवाली पर सुने जाने वाले गाने।

By Ifat QureshiEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 10:23 AM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 02:03 PM (IST)
Diwali 2019: बॉलीवुड में एश्वर्या से लेकर माधुरी के इन गानों में मिली दिवाली की झलक, देखें यहां
Diwali 2019: बॉलीवुड में एश्वर्या से लेकर माधुरी के इन गानों में मिली दिवाली की झलक, देखें यहां

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड फिल्मों में कई दशकों से भारतीय त्योहारों की झलक देखने मिल रही है। अपनी फिल्मों में डायरेक्टर्स ने बेहतरीन तरह से इन त्योहारों को बखूबी पेश किया है। दिवाली के इस खास मौके पर हम आपको कुछ चंद मज़ेंदार दिवाली गानों से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

आई है दिवाली सुनो जी घरवाली- फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया फिल्म का ये बेहतरीन गाना अब तक कई लोगों की दिवाली में चार चांद लगा चुका है। दिवाली के खूबसूरत दृश्य प्रदर्शित करने वाला ये गाना आज भी कई घरों में सुनाई देता है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में जूही चावला, गोविंदा, तब्बू, जोनी लिवर जैसे कई स्टार हैं।

ढ़ोली तारो ढ़ोल बाजे- ब्लॉकबस्टर फिल्म हम दिल दे चुके समन का ये डांस सोन्ग सलमान खान औऱ एश्वर्या राय पर फिल्माया गया है। इस गानें में स्टार धमाकेदार गरबा करते दिखाई दे रहे हैं। ये गाना काफी हिट रहा है।

दीप दिवाली के झूठे- साल 1973 में आई फिल्म जुग्नू में एक्टर धर्मेंद्र बच्चों के साथ दिवाली मनाते नज़र आ रहे हैं। गानें में कई सारे पटाखे और लाइट्स इसे और ज्यादा दिवाली से रिलेट हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: Diwali 2019: बॉलीवुड में दिखीं दिवाली की धूम, फेस्टिल लुक में सेलेब्स ने लगाए पार्टी में चार चांद

पैरों में बंधन है- साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें का गाना पैरों में बंधन है गाने ने खूब धूम मचाई थी। मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें के इस गाने में सभी स्टार जोरदार डांस करते और दिवाली मनाते नज़र आ रहे हैं।

डोला रे डोला- शाहरुख खान, एश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला को भले दी दुर्गा पूजा पर फिल्माया गया हो मगर आज भी इस गाने को हर दिवाली सुना जाता है। इस गाने में एश्वर्या राय और माधुरी की ब्लॉकबस्टर जोड़ी का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी