अर्जुन कपूर से बिना रुके शूटिंग करा रहे हैं आर बाल्कि!

अर्जुन कपूर अपनी अगली फिल्म 'की एंड का' में अपनी बचपन की क्रश करीना कपूर के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक आर बाल्कि भी इस बात का पूरा फायदा उठा रहे हैं और बजट को ध्यान में रखते हुए अर्जुन से खूब काम लेने की कोशिश कर

By Monika SharmaEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 10:42 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 12:48 PM (IST)
अर्जुन कपूर से बिना रुके शूटिंग करा रहे हैं आर बाल्कि!

मुंबई। अर्जुन कपूर अपनी अगली फिल्म 'की एंड का' में अपनी बचपन की क्रश करीना कपूर के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक आर बाल्कि भी इस बात का पूरा फायदा उठा रहे हैं और बजट को ध्यान में रखते हुए अर्जुन से खूब काम लेने की कोशिश कर रहे हैं।

देखें, सलमान को आया शादी का प्रपोजल, वायरल हुआ वीडियो

खबर है कि बाल्कि, अर्जुन से पूरे-पूरे दिन काम कराते हैं। इस फिल्म में अर्जुन एक ऐसे पति का रोल कर रहे हैं जो घर पर रहता है। पिछले हफ्ते अर्जुन स्टूडियो में शूट कर रहे थे जहां पर सेट को घर और किचन की तरह तैयार किया गया था।

सूत्र ने बताया, 'लेकिन उनका शेड्यूल वक्त से नहीं चल रहा था। एक दिन पहले ही सेट को डिस्मेंटल किया जाना था लेकिन बाल्कि को लगा कि अभी बहुत सारे हिस्सा फिलमाया जाना है। बाल्कि को लगा कि अगर उन्होंने शेड्यूल को बढ़ाया तो उससे फिल्म की लागत बढ़ेगी। इसलिए अर्जुन ने शुक्रवार की सुबह से ही बिना ब्रेक लिए शूटिंग शुरू कर दी और शनिवार की सुबह तक शूटिंग करते रहे। उन्होंने लगातार 22 घंटे बिना रुके शूट किया।'

अर्जुन ने देरी से बचने के लिए कई सीन्स एक साथ शूट किए। सूत्र ने कहा, 'अर्जुन एक के बाद एक कोस्ट्यूम बदलते रहे और जल्दी-जल्दी सीन्स पूरे किए। बाल्कि ने सीमित समय में शूट पूरा करके कोस्ट्यूम, आर्ट वर्क और स्टूडियो की बुकिंग का किराया बचा लिया।'

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन कैमियो करते नजर आएंगे।

कपिल ने कहा, तो PM मोदी क्यों नहीं कर सकते ऐसा!

chat bot
आपका साथी