करियर के शुरुआती दिनों में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ऐसे करती थीं 'एडजस्ट', खुद करने पड़ते थे ये सब काम

दीपिका पादुकोण ने शुरुआती करियर पर बात करते हुए बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में उनके पास न तो कई पीआर था न ही कोई मैनेजर। इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ अपना मेकअप भी खुद से करती थीं।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Mon, 21 Feb 2022 08:33 AM (IST) Updated:Mon, 21 Feb 2022 08:33 AM (IST)
करियर के शुरुआती दिनों में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ऐसे करती थीं 'एडजस्ट', खुद करने पड़ते थे ये सब काम
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ, Instagram : deepikapadukone/katrinakaif

नई दिल्ली, जेएनएन। दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ इस समय बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। दोनों ने अब तक अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। साथ ही बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया है, लेकिन जब दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी तो यह दोनों अभिनेत्री बहुत सी चीजों से अनजान थीं।

इस बात की खुलासा खुद दीपिका पादुकोण ने किया है। उन्होंने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट एनडीटीवी से बातचीत की। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने अपनी नई फिल्म गहराइयां सहित करियर को लेकर लंबी बात की। अपने शुरुआती करियर पर बात करते हुए उन्होंने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में उनके पास न तो कई पीआर था न ही कोई मैनेजर। इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ अपना मेकअप भी खुद से करती थीं।

दीपिका पादुोकण ने कहा, 'जब मैंने शुरुआत की थी, मेरे पास कोई पीआर एजेंट या मैनेजर नहीं था। मैं अपने बाल और मेकअप खुद करती थी। मैं अपने कपड़े खुद पहनती थी। मेरे अलावा कैटरीना कैफ भी ऐसी करती थी, जहां हमारे पास बहुत कुछ नहीं था। फिर वह कल्चर आने लगा और हम उस कल्चर में ढलते चले गए। जबकि आज के लड़के-लड़कियां पहले से पूरी तरह से तैयार हैं।

दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, 'उन्हें बताया जाता है कि कैसे खड़े रहना है, कैसे बैठना है, कैसे व्यवहार करना है, क्या कहना है, क्या नहीं कहना है, क्या पहनना है, क्या नहीं पहनना है, उन्हें अपने बाल कैसे करने चाहिए, उन्हें अपना मेकअप कैसे करना चाहिए। मेरे बारे में कहते हैं 'यह अविश्वसनीय है,' हमारे पास ऐसा कुछ भी नहीं था। हम इसमें विकसित हुए, हमने रास्ते में अपनी गलतियां कीं, लेकिन मेरा एक हिस्सा भी इसकी सराहना करता है क्योंकि यह आपको यह समझने का अवसर देता है कि आप कौन हैं।

इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने अपने बारे में और भी ढेर सारी बातें कीं। गौरतलब है कि कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म बूम से की थी। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। हालांकि कटरीना कैफ की यह फिल्म बॉक्स ऑफ पर कुछ खास कमाल नहीं दिख सकी। वहीं दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता शाह रुख खान मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म हिट साबित हुई थी।  

chat bot
आपका साथी