Coronavirus Lockdown से लोगों को याद आया बिग बॉस, बोले- ‘ध्यान से खेलना एलीमिनेट नहीं होना है’

Coronavirus Lockdown कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है। आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है और इस वजह से पूरे देश में लोग डरे हुए हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 12:37 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 12:37 PM (IST)
Coronavirus Lockdown से लोगों को याद आया बिग बॉस, बोले- ‘ध्यान से खेलना एलीमिनेट नहीं होना है’
Coronavirus Lockdown से लोगों को याद आया बिग बॉस, बोले- ‘ध्यान से खेलना एलीमिनेट नहीं होना है’

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है। आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है और इस वजह से पूरे देश में लोग डरे हुए हैं। इसके प्रकोप से बचने के लिए भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एलान किया कि भारत को 21 दिन के लिए यानी 14 अप्रेल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है।

ये लॉकडाउन कल रात यानी मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गया। लॉकडाउन का मतलब है कि कोई भी शख्स अपने शहर तो दूर घर से बाहर भी नहीं निकलेगा। हालांकि खाने–पीने जैसी जरूरत का सामान लेने वो बाहर जा सकता है। पीएम के इस फैसले का लोग पूरी तरह से सपोर्ट कर कर रहे हैं, लेकिन इस 21 दिन के लॉकडाउन से उन्हें एक फेमस टीवी रिएलिटी शो की याद भी आ गई है।

हम किस रिएलिटी शो की बात कर रहे हैं आप समझ ही गए होंगे। जी हां, 21 दिन घर में बंद रहने से लोगों को बिग बॉस की याद आ गई है। ट्विटर पर लोग #BiggBoss हैशटेग के साथ तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं और अपना एक्सपीरियंस शेयर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि लोग इस गेम को याद दिलाते हुए एक दूसरे को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।

कोई ट्वीट कर कह रहा है कि हमें इस गेम को अच्छे से खेलना है और बाहर नहीं होना है तो कोई इसे लेकर मस्ती कर रहा है कि जो लोग बिग बॉस को देखकर नहीं समझ पाते उन्हें अब समझ आएगा कि बिग बॉस क्या है। कुल मिलाकर लोग इस गंभीर परिस्थिती को भी पॉजिटिविटी के साथ हैंडल कर रहे हैं।

#BiggBoss lovers,

Aaj se Real life BiggBoss shuru hua hai tumhari life ka,

21 din ghar me reh ke dikha do jeet jaoge.

bahar jane ki koshish mat karna warna BiggBoss (#Corona) nishkasit kar dega.#CoronavirusLockdown #CurfewInIndia #21daylockdown #coronavirusindia #LiveInLiveLong— Hitesh Motwani (@wordsplayerr) March 25, 2020

मोदीजी पूरे देश के साथ #BiggBoss खेल रहे हैं।😎

हर किसी का टास्क फिक्स है

21 दिन तक घर से बाहर नही निकलना है।

तभी खुद सुरक्षित रहोगे और अपने परिवार ,सोसाइटी, गांव,शहर,राज्य और देश को सुरक्षित रख पाओगे।@narendramodi @Atheist_Krishna @TajinderBagga @KapilMishra_IND— Prakash Pandya (@prakashpandya7) March 25, 2020

#21daylockdown is gonna be like #BiggBoss experience for all us!! 😂😂😂😂 #StayHomeIndia #StayHomeStaySafe #coronavirusindia #lockdownindia #Lockdown21— Sagar (@SK171999) March 25, 2020

Sabko #BiggBoss dekhne mein bahut majja aata tha na? Ab kaisa lag raha hai ghar mein Biggboss Biggboss khelke? Thank God atleast humko TV and internet mil raha hain.. Biggboss ke ghar mein kaise rahe honge contestant??— newaa_baucha (@BauchaNewaa) March 25, 2020

21 Days.. #BiggBoss dekh ka maza krte the..

Ab khud ka ghar #BiggBoss ka ghar ban gaya..

Samal ke khelna 21 days tk eliminate nahi hona hai..

Bhar khatra hai..

😂😂😂😂#21daysLockdown #StayHome#StaySafe— 💕Armaalian✨Girl🌸 (@Shanaya_Sings) March 25, 2020

Big Boss chahte h ki sab apne ghar m rahe

Now everyone is participant of the

unscripted #BiggBoss.#21daysLockdown #CoronavirusLockdown #COVID2019 #Hantavirus #CoronavirusOutbreak #BiggBoss13— Jitin Tyagi (@JitinTyagi7) March 25, 2020

Ek hafte me aap sab ke saadharan ghar big boss ke ghar me badal jayenge... Taiyaar rahiye...#lockdownindia #BiggBoss— Sunny Bali (@snybali) March 25, 2020

Now I can understanding how #BiggBoss conntenstans lives for 3 months in same house. Though they don't have social media, but there is no provision to made #SocialDistancing .but we must do@MukhiSree @Rahulsipligunj @AnchorShyamala @pnavdeep26 @TejaswiMadivada— sam_gowd (@sam_gowd) March 25, 2020

chat bot
आपका साथी