विवादो में घिरी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'फ्रीकी अली'

सोहेल खान निर्देशित फिल्म 'फ्रीकी अली' के एक सीन को लेकर मेरठ में विवाद खड़ा हो गया है। इन लोगों ने इसके लिए मेरठ के डीएम से मिलने की बात कही है।

By Suchi SinhaEdited By: Publish:Thu, 08 Sep 2016 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 08 Sep 2016 04:50 PM (IST)
विवादो में घिरी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'फ्रीकी अली'

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'फ्रीकी अली' इस शुक्रवार रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज होने से ठीक एक दिन पहले यूपी के मेरठ में फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।सूत्रों के मुताबिक, मेरठ के कुछ संगठनों ने फिल्म के उस सीन को लेकर आपत्ति जताई है जिसमें नवाजुद्दीन मुंह में गोल्फ की बॉल दबाए हुए हैं और उस बॉल पर लिखा है अली।

महिला चौधरी ने खोला राज, लिएंडर पेस ने दिया प्यार में धोखा

विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि इस तरह बॉल पर अली लिखकर हजरत अली का अपमान किया गया है। इस मुद्दे को लेकर ये लोग मेरठ के डीएम से मिलने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही ये लोग सेंसर के पास जानें की भी बात कर रहे हैं।

मनीषा कोइराला ने जताई एक बार फिर से शादी करने की इच्छा

गौरतलब है कि सोहेल खान निर्देशित ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का सलमान खान ने भी जमकर प्रमोशन किया है। नवाजुद्दीन के अलावा फिल्म में एमी जैक्सन और अरबाज खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

chat bot
आपका साथी