कोरोना वायरस की वजह से उपजे संकट पर बोले विद्युत जामवाल- 'जरूरत पड़ी तो मैं अपनी फीस कम करूंगा'

कमांडो अभिनेता विद्युत जामवाल का मानना है कि इस मुश्किल दौर में हर किसी को एक साथ आना चाहिए।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 05:47 PM (IST)
कोरोना वायरस की वजह से उपजे संकट पर बोले विद्युत जामवाल- 'जरूरत पड़ी तो मैं अपनी फीस कम करूंगा'
कोरोना वायरस की वजह से उपजे संकट पर बोले विद्युत जामवाल- 'जरूरत पड़ी तो मैं अपनी फीस कम करूंगा'

 नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन के चलते पिछले ढाई महीने से बंद पड़ी इंडस्ट्री का नुकसान फिल्म निर्माताओं को उठाना पड़ेगा। कई फ़िल्में अटक गई हैं। कोरोना का असर एक किस्म से पूरी इंडस्ट्री की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है। इसे देखते हुए 'कमांडो' अभिनेता विद्युत जामवाल का मानना है कि इस मुश्किल दौर में हर किसी को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने वर्तमान हालातों को देखते हुए उम्मीद जताई है कि सितारे अपनी फीस कम कर सकते हैं।

 इस मुद्दे पर विद्युत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हर कलाकार निर्माता को सपोर्ट करने के लिए अपनी फीस के साथ समझौता करेगा। हम इतने पैसे उन्हीं लोगों की वजह से कमाते हैं, जो हमारे आसपास हैं। खुद की फीस के साथ समझौता करने को लेकर विद्युत कहते हैं कि निर्माता और मैं मिलकर यह निर्णय लेंगे। अगर मुझे लगेगा कि मेरे फीस कम करने से फिल्म को फायदा होगा, तो एक हजार प्रतिशत मैं अपनी फीस कम करूंगा। यह ईगो दिखाने का समय नहीं है। हीरो हो या निर्माता, फिल्म से जुड़े हर सदस्य को इस पर विचार करना चाहिए। जिस तरह की  मदद की उम्मीद मुझसे भी होगी, वह मैं करूंगा।

इसे पढ़िएः कंगना, कश्यप के बाद साहिल ख़ान ने बताई बॉलीवुड की काली कहानी, कहा- '20 साल में किसी नए स्टार को आने नहीं दिया'

उन्होंने आगे कहा कि निर्माता अपनी फिल्म पर बहुत मेहनत करते हैं। हम जब निर्माता के साथ फिल्म करते हैं, तो मन में बड़े सपने होते हैं। कई बार कम बजट में काम करना पड़ता है, ताकि दूसरे काम चलते रहें। वर्तमान कोरोना संकट से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमराई है। ऐसे में मिलजुल कर चलने से ही हम संकट से निकल पाएंगे। विद्युत की आगामी फिल्म 'खुदा हाफिज' होगी। इसके अलावा, वह 'कमांडो 4' पर भी काम शुरू करने वाले हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने इस स्थिति को सही करने के लिए शर्तों के साथ शूटिंग की इज़ाजत दे दी है। हालांकि, अभी तक निर्माता और निर्देशक काम शुरू करने से बच रहे हैं। हाल में फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बयान दिया था कि वह शायद ही इस समय में शूटिंग करने का रिस्क लेगें। इसके अलावा अभी तक सिनेमाघर भी नहीं खुले हैं। इसका भी असर दिख रहा है। 

chat bot
आपका साथी